NEET UG 2025 Result Declared : राजस्थान के महेश कुमार बने ऑल इंडिया टॉपर

Authored By: News Corridors Desk | 14 Jun 2025, 02:07 PM
news-banner


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 के नतीजे आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिए हैं । राजस्थान के महेश कुमार ने उन्होंने 99.9999547 परसेंटाइल स्कोर के साथ ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल किया है । मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया को दूसरा और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है । टॉप 10 में 9 लड़के और एक लड़की है । टॉप 100 छात्रों को 99.9 परसेंटाइल मिले हैं ।

 ऐसे चेक करें NEET UG 2025 रिजल्ट 

उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं: neet.nta.nic.in, nta.ac.in और examinationservices.nic.in
रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। 

12 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया क्वालिफाई 

NEET UG 2025 में 12 लाख से ज्यादा छात्रों क्वालिफाई किया है ।  इस बार NEET UG 2025 के लिए रिकॉर्ड 2209318 उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2025 की परीक्षा दी जिनमें से 1236531 क्वालीफाई हुए हैं । परीक्षा में शामिल होने वालों में 1271896 लड़कियां और 937411 लड़के शामिल हैं । इनमें से 722462 लड़कियों और 514063 लड़कों ने क्वालिफाई किया है । थर्ड जेंडर के 11 उम्मीदवारों में से 06 क्वालीफाई हुए हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद अब अगला चरण काउंसलिंग और कॉलेज अलॉटमेंट का है। छात्र अब MBBS, BDS और AYUSH कोर्सों में प्रवेश के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) द्वारा आयोजित काउंसलिंग के लिए तैयारी कर सकते हैं