NEET UG 2025 : 4 मई को होगी नीट परीक्षा, जानें क्या होगा एग्जाम पैटर्न

Authored By: News Corridors Desk | 02 May 2025, 06:20 PM
news-banner
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आगामी 4 मई, 2025 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) का आयोजन करने जा रही है। यह परीक्षा भारत के मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS और अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सबसे प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम है।

वापस आया प्री-कोविड परीक्षा पैटर्न

इस वर्ष से NTA फिर से प्री-कोविड परीक्षा पैटर्न को लागू कर रहा है। कोविड-19 के दौरान छात्रों को पेपर में कुछ विकल्प दिए गए थे, लेकिन अब फिर से पुराना सिस्टम लागू होगा।

इस बार NEET UG 2025 में कुल 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे:

फिजिक्स: 45 प्रश्न

केमिस्ट्री: 45 प्रश्न

बायोलॉजी: 90 प्रश्न (बॉटनी और जूलॉजी मिलाकर)

परीक्षा 2:00 PM से 5:00 PM तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी और कुल समय 180 मिनट होगा।

कोविड काल में मिलती थी छूट

कोविड महामारी के दौरान परीक्षा पैटर्न में छूट दी गई थी। उस समय कुल 200 प्रश्न होते थे, लेकिन परीक्षार्थियों को केवल 180 प्रश्न हल करने होते थे। बायोलॉजी को दो सेक्शन में बांटा गया था — सेक्शन A (35 प्रश्न) और सेक्शन B (15 में से कोई 10 प्रश्न हल करने थे)।

NEET UG 2025 की मार्किंग स्कीम पहले जैसी ही रहेगी:

हर सही उत्तर पर +4 अंक

गलत उत्तर पर -1 अंक (नेगेटिव मार्किंग)

बिना उत्तर या एक से अधिक उत्तर होने पर 0 अंक

परीक्षा का कुल स्कोर 720 अंक का होगा।

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

NEET UG 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी:

अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, गुजराती, बंगाली, मराठी, असमिया, ओडिया, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, कन्नड़ और मलयालम।

छात्र अपनी सुविधा के अनुसार अपनी क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा दे सकेंगे।