नामीबिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया अपना सबसे बड़ा नागरिक सम्मान

Authored By: News Corridors Desk | 09 Jul 2025, 08:49 PM
news-banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया ने अपने देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें भारत और नामीबिया के बीच मजबूत संबंधों को आगे बढ़ाने और वैश्विक शांति व विकास में अहम योगदान के लिए दिया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूदा  विदेश दौरे के दौरान मिलने वाला यह चौथा सम्मान है । अब तक 27 देशों ने उन्हे अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है । 

प्रधानमंत्री मोदी इस समय अपनी पांच देशों की विदेश यात्रा के आखिरी चरण में नामीबिया पहुंचे हैं। यह उनकी नामीबिया की पहली और भारत के किसी प्रधानमंत्री की अब तक की तीसरी यात्रा है ।

नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नेंडी-नदैतवा ने प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार स्टेट हाउस में एक खास कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया । उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल भारत और नामीबिया के रिश्तों को मजबूती दी है, बल्कि वैश्विक स्तर पर शांति, न्याय और विकास को भी बढ़ावा दिया है। उनके नेतृत्व में भारत ने विश्व मंच पर सकारात्मक भूमिका निभाई है।"

पीएम मोदी ने जताया आभार

सम्मानित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा, "यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि नामीबिया ने मुझे अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है । मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। यह भारत और नामीबिया की अटूट मित्रता का प्रतीक है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और नामीबिया ने एक-दूसरे का साथ कठिन समय में दिया है और यह मित्रता केवल राजनीति पर नहीं, बल्कि साझा संघर्ष, सहयोग और आपसी विश्वास पर आधारित है। उन्होंने यह भी कहा कि यह रिश्ते लोकतांत्रिक मूल्यों और उज्ज्वल भविष्य के सपनों से जुड़े हैं ।

दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर 

पीएम मोदी और नामीबिया की राष्ट्रपति के बीच एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल वार्ता भी हुई। इसमें दोनों देशों ने डिजिटल टेक्नोलॉजी, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा और खनिज संसाधनों जैसे कई अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

बातचीत के बाद भारत और नामीबिया के बीच चार प्रमुख समझौते साइन किए गए । इनमें स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग, नामीबिया में उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना,आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन (CDRI) पर सहयोग और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन में भागीदारी शामिल है ।

 पीएम मोदी ने ‘प्रोजेक्ट चीता’ में नामीबिया की साझेदारी के लिए विशेष आभार भी जताया। इस परियोजना के तहत भारत में विलुप्त हो चुके चीतों को नामीबिया से लाकर फिर से बसाया गया है।

पीएम मोदी ने हीरोज एकर में दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान नामीबिया के पहले राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी सैम नुजोमा को ‘हीरोज एकर’ राष्ट्रीय स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि दी। सैम नुजोमा को नामीबिया का राष्ट्रपिता कहा जाता है, जिन्होंने 1990 में देश को स्वतंत्रता दिलाई और 15 वर्षों तक राष्ट्रपति रहे।