राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में अपनी नाराजगी और दुख जाहिर किया। ऐश्वर्या का कहना है कि उन्हें तलाक की जानकारी सबसे पहले मीडिया से मिली थी, न कि परिवार या तेज प्रताप की ओर से।
अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा
तेज प्रताप यादव के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से हाल ही में एक पोस्ट के जरिए अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते की जानकारी सार्वजनिक की गई। इस खुलासे के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए बाहर कर दिया।
पूरी फैमिली ड्रामा कर रही है: ऐश्वर्या का आरोप
मीडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या राय ने तीखा हमला करते हुए कहा, 'ये सब लोग मिले हुए हैं। ये इलेक्शन की वजह से हुआ है। पूरी फैमिली ड्रामा कर रही है। हमको मीडिया से पता चला है। उनसे पूछिए मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी। मेरा क्या होगा उनसे पूछिए।'
'जब मुझे मारा गया तब सामाजिक न्याय कहां गया था?'
अपने बयान में ऐश्वर्या ने यह भी कहा कि उन्हें परिवार से कोई जानकारी नहीं दी गई और उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्हें प्रताड़ित किया गया, तब किसी ने भी सामाजिक न्याय की बात नहीं की।
ऐश्वर्या ने यह भी कहा, 'हमको कुछ पता ही नहीं है, नहीं तो हम पहले ही मिलते। उनसे पूछिए जब हमको मारा गया तब उनका सामाजिक न्याय कहां गया। उनसे पूछिए मेरा क्या होगा?'
ऐश्वर्या राय का दावा है कि यह सारा घटनाक्रम आगामी चुनाव को देखते हुए रचा गया है। उन्होंने कहा, "ये लोग सब मिले हुए हैं। कल रात में भी मिले होंगे। बोला होगा कि सब शांत हो जाएगा। ये सब चुनाव की वजह से हो रहा है।"