मुंबई से लखनऊ के लिए प्रमुख ट्रेनों जैसे पुष्पक, कुशीनगर और अवध एक्सप्रेस में टिकट नहीं मिलने के कारण यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वेटिंग लिस्ट लंबी होने से कई लोग मजबूरन अन्य विकल्प तलाशने लगे हैं।
ट्रेन की कमी के चलते मुंबई से लखनऊ के लिए फ्लाइट टिकट ₹5,000 की जगह अब ₹30,000 तक बिक रहे हैं। अकासा एयर और एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस की टिकट की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है, जिससे आम यात्रियों की जेब पर असर पड़ा है।
तत्काल कोटे से भी नहीं मिली राहत, केवल 16 कन्फर्म टिकट मिले
रेलवे की तत्काल कोटे में कुल 418 सीटें उपलब्ध थीं, लेकिन यात्रियों को केवल 16 कन्फर्म टिकट ही मिल सके। इससे टिकट दलालों का बोलबाला बढ़ गया और यात्रियों में गुस्सा और निराशा बढ़ी।
रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़, व्यवस्थाओं पर बढ़ा दबाव
चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर भारी भीड़ देखी गई। पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के लिए चलने वाली ट्रेनों में विशेष दबाव रहा। यात्रियों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे स्टेशनों की व्यवस्थाएं चुनौतीपूर्ण होती जा रही हैं।
रविवार को भी जारी रहेगी यात्रियों की आवाजाही
शनिवार की तरह रविवार को भी दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों से लखनऊ आने वाली ट्रेनों व फ्लाइट में यात्रियों की भारी भीड़ बनी रहेगी, जिससे यात्री सेवा प्रदाताओं के लिए काम और मुश्किल हो जाएगी।