अंबानी ने बदरी- केदारनाथ को दिए 10 करोड़

Authored By: News Corridors Desk | 11 Oct 2025, 03:47 PM
news-banner

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस बार जब बदरीनाथ,  केदारनाथ की यात्रा पहुंचे तो व्यवस्था टेक उनकी आंखें फटी की फटी रह गई.....

उनहोंने बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों में दर्शन किए और मंदिर समिति को 10 करोड़ रुपये का दान दिया। यह राशि मंदिरों के विकास, सुविधाओं और रख-रखाव में काम आएगी। अंबानी ने भगवान बदरीविशाल और बाबा केदारनाथ की पूजा कर देश की शांति और लोगों के सुख-समृद्ध जीवन की प्रार्थना की।

चारधाम यात्रा की बेहतरीन व्यवस्था देख मुकेश अंबानी ने मुख्यमंत्री धामी की तारीफ की

मुकेश अंबानी जब बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर पहुंचे, तो बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष ने पारंपरिक उत्तराखंडी टोपी पहनाकर और प्रसाद देकर उनका स्वागत किया। अंबानी ने मंदिर और चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं देखकर बहुत खुशी जताई। उन्होंने बताया कि वे पिछले 20 सालों से उत्तराखंड आ रहे हैं, लेकिन इस बार जैसी साफ-सुथरी, सुरक्षित और अच्छी व्यवस्था उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। अंबानी ने खास तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की और कहा कि उनके नेतृत्व में चारधाम यात्रा बहुत अच्छे तरीके से चल रही है।

उत्तराखंड की आपदा पर संवेदना जताई, भविष्य में मदद का भरोसा दिया

मुकेश अंबानी ने कहा कि आने वाले दस सालों में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बहुत बढ़ेगी, क्योंकि लोग यहां की व्यवस्थाओं और सुरक्षा से खुश हैं। उन्होंने हाल ही में उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदाओं, जैसे बादल फटने और भारी बारिश से हुए नुकसान पर गहरा दुख जताया। अंबानी ने कहा कि वे और उनकी संस्था रिलायंस फाउंडेशन हमेशा उत्तराखंड की मदद के लिए तैयार रहेंगे। मंदिर समिति (BKTC) ने बताया कि अंबानी परिवार पहले भी बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों की सुंदरता बढ़ाने और विकास में मदद करता रहा है।

उद्योगपति भी धर्म-संस्कृति की देखभाल में आगे

इस मौके पर BKTC के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, मुख्य अधिकारी विजय थपलियाल, मंदिर के अधिकारी राजेंद्र चौहान और कई लोग मौजूद थे। मुकेश अंबानी का यह काम सिर्फ उनके धर्म का दिखावा नहीं है, बल्कि ये भी बताता है कि भारत के बड़े व्यापारी भी मंदिरों और हमारी संस्कृति की रक्षा और बढ़ावा देने में मदद कर रहे हैं।