मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। यह लड़की मशहूर "वायरल गर्ल" मोनालिसा की पड़ोसन है, जो अब एक महीने से घर नहीं लौटी है। परिवार ने पहले ही महेश्वर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।
पीड़िता की मां ने एसपी से लगाई गुहार
पीड़ित मां के मुताबिक, 15 साल की नाबालिग बेटी माला बेचने के लिए महाराष्ट्र गई थी और तभी से लापता है। लड़की का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है। लड़की की मां का आरोप है कि एक 25 वर्षीय शादीशुदा युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
गुमशुदगी के एक महीने बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे परेशान होकर पीड़िता की मां ने खरगोन के एसपी धर्मराज मीना से मुलाकात की और बेटी को जल्द से जल्द ढूंढने की अपील की। उन्होंने बताया कि उन्हें शक है कि उनकी बेटी महाराष्ट्र के एदलाबाद में हो सकती है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
एसपी धर्मराज मीना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि महेश्वर थाना पुलिस की टीम अब महाराष्ट्र जाकर लड़की की तलाश करेगी। इसके साथ ही साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है ताकि लोकेशन ट्रेस कर सकें।
क्या मोनालिसा भी बन सकती थी शिकार?
यह घटना इस ओर भी इशारा करती है कि अगर सतर्कता न बरती जाए तो ऐसी घटनाओं का शिकार कोई भी हो सकता है, यहां तक कि सोशल मीडिया पर मशहूर हो चुकी मोनालिसा भी। यह मामला पारदी समाज की बच्ची से जुड़ा है, जो बेहद संवेदनशील और जांच योग्य है।