'मॉडल चाय वाली' सिमरन गुप्ता को पुलिस ने गिरेबान पकड़कर घसीटा, हुई मारपीट, VIDEO वायरल

Authored By: News Corridors Desk | 10 Jun 2025, 05:57 PM
news-banner

लखनऊ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 'मॉडल चाय वाली' के नाम से मशहूर सिमरन गुप्ता के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि आधी रात को पुलिसकर्मी सिमरन के स्टॉल पर पहुंचे और न केवल उससे बहस की, बल्कि उसे जबरदस्ती खींचा और मारपीट भी की।

क्या है पूरा मामला?

रविवार रात लगभग 12 बजे मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर सिमरन अपनी दुकान चला रही थीं। तभी पुलिस वहां पहुंची और स्टॉल बंद करने को कहा। सिमरन का आरोप है कि पुलिस ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि अवैध वसूली की मांग भी की। जब उन्होंने इनकार किया तो महिला पुलिसकर्मी ने उनके कपड़े पकड़कर उन्हें घसीटा और मारपीट की। इस पूरे घटनाक्रम को एक राहगीर ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो गया है।

मॉडलिंग से चाय स्टॉल तक का सफर

सिमरन गुप्ता किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह 'मिस गोरखपुर' रह चुकी हैं और लखनऊ में एक जानी-मानी मॉडल रही हैं। लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों और पिता की गंभीर बीमारी के चलते उन्हें मॉडलिंग छोड़नी पड़ी। कोविड-19 के दौरान उनकी नौकरी भी छूट गई, जिससे आर्थिक संकट और गहरा गया। इसी बीच उन्होंने ‘ग्रेजुएट चाय वाली’ से प्रेरणा ली और 'मॉडल चाय वाली' के नाम से खुद का स्टॉल शुरू किया।

पिता की बीमारी ने बदल दी जिंदगी

सिमरन के पिता राजेंद्र गुप्ता मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग हैं। परिवार की पूरी जिम्मेदारी सिमरन के कंधों पर आ गई। मजबूरन उन्होंने मॉडलिंग को अलविदा कहा और चाय का स्टॉल लगाना शुरू किया। पहले उन्होंने गोरखपुर में स्टॉल लगाया, फिर लखनऊ आकर इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर अपने नए जीवन की शुरुआत की। बहुत कम समय में सिमरन स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय हो गईं।

कितनी कमाई करती हैं 'मॉडल चाय वाली'?


सिमरन के अनुसार, वह प्रतिदिन 3,000 से 4,000 रुपये तक कमा लेती हैं। यह आमदनी उनके परिवार के लिए संजीवनी की तरह है। सिमरन बताती हैं कि उन्होंने ईमानदारी से खुद को खड़ा किया है और अब इस तरह का पुलिसिया व्यवहार उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है।

इस घटना के बाद सिमरन ने कहा है कि वह पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी। उन्होंने मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो। सोशल मीडिया पर लोगों की सहानुभूति सिमरन के साथ है, और कई लोग उनके समर्थन में आवाज उठा रहे हैं।