नाराज एमएलए ने शिलान्यास करने से किया इनकार
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम अपने नाम से छोटे फॉन्ट में लिखे जाने से नाराज विधायक ने रामनगर में सोमवार को होने वाले दो शिलान्यास नहीं किये। शिलान्यास पट्टिका देख कैंट क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि मुझसे बहुत बड़े नेता है मोदी , मेरा नाम बड़ा और उनका नाम छोटा कैसे हो सकता है? विधायक इस बात से भी नाराज हुए कि बोर्ड पर दूरी और लागत नहीं लिखी है। कार्यदायी संस्था डूडा के अभियंता अमर चंद्र गुप्ता ने इन गलतियों पर खेद जताया और विधायक को लिख कर दिया कि भविष्य में ऐसी गलती विभाग द्वारा नहीं होगी।
इस पर विधायक ने कहा कि जब बोर्ड ठीक हो जाए तब सूचना दीजिएगा, तब शिलान्यास करेंगे। यह कह विधायक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण पर चले गए। कुतलूपुर क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर उन्होंने गलियों की स्थिति देखी और जिन गलियों को बनवाने की आवश्यकता थी उनके प्रस्ताव लिए।
ज्ञातव्य हो कि विधायक ने पहले ही विभाग को कहा था कि बोर्ड पर बड़े नेताओं का नाम बड़े फ़ॉन्ट में और उनका नाम छोटे फ़ॉन्ट में होना चाहिए। उसके बाद भी विभाग ने गलत बोर्ड बनाए।