न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला 2025 इवेंट में इस बार बॉलीवुड का जलवा देखने को मिला। जहां प्रियंका चोपड़ा ने रेड कार्पेट पर पांचवीं बार शिरकत की, वहीं शाहरुख खान ने पहली बार इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में कदम रखा। दोनों स्टार्स ने अपने अंदाज और स्टाइल से दुनियाभर के फैशन प्रेमियों का ध्यान खींचा।
शाहरुख और प्रियंका ने लूटी महफिल
शाहरुख खान ने इस मौके पर मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया ऑल-ब्लैक सूट पहना, जिसमें वे रॉयल और स्टाइलिश नजर आए। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने ओलिवियर रूस्टिंग द्वारा तैयार किया गया पोल्का डॉट गाउन पहना, जिसमें उनका लुक बेहद क्लासिक और ग्लैमरस लग रहा था।
19 साल पुराना कनेक्शन
इंटरनेट यूजर्स की नजरें इतनी तेज निकलीं कि उन्होंने इन दोनों लुक्स को 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'डॉन' के किरदारों से जोड़ दिया। फिल्म में शाहरुख खान ने 'डॉन' और प्रियंका चोपड़ा ने 'रोमा' का किरदार निभाया था। उसी फिल्म में भी शाहरुख ब्लैक सूट में और प्रियंका पोल्का डॉट ड्रेस में नजर आई थीं।
एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दोनों तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "डॉन और रोमा ने मेट गाला को टेक ओवर कर लिया।" इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और चर्चाओं की बाढ़ आ गई। एक अन्य यूजर ने लिखा, "डॉन और रोमा फिर से किसी मिशन पर हैं!"
'डॉन' फिल्म में कौन-कौन थे शामिल
2006 में फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म 'डॉन' शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की दमदार परफॉर्मेंस के लिए याद की जाती है। इसमें अर्जुन रामपाल, बोमन ईरानी, ईशा कोप्पिकर और ओम पुरी जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और आज भी इसकी स्टाइलिंग और डायलॉग्स को लोग याद करते हैं।
अब यह सवाल फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या शाहरुख और प्रियंका ने जानबूझकर फिल्म 'डॉन' का लुक मेट गाला में रिक्रिएट किया या यह सिर्फ एक खूबसूरत इत्तेफाक था? हालांकि इस पर अभी तक दोनों स्टार्स की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।