उपराज्यपाल ने सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Authored By: News Corridors Desk | 11 Oct 2025, 06:41 PM
news-banner

श्रीनगर, 11 अक्टूबर: उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के वीर जवानों लांस हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष को पुष्पांजलि अर्पित की।


लांस हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष ने कोकरनाग के किश्तवाड़ रेंज में चरम मौसम की मार झेलते हुए आतंकवाद विरोधी अभियान चलाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
उपराज्यपाल ने कहा, "मैं हमारे वीर जवानों लांस हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूँ।

राष्ट्र हमारे सैनिकों की अनुकरणीय वीरता और निस्वार्थ सेवा के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा। हम इस दुख की घड़ी में अपने शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।