ममता ने पूछा - हमने वक्फ काननू नहीं बनाया...हम इसे लागू लागू नहीं करने देंगे...तो दंगा क्यों ?

Authored By: News Corridors Desk | 12 Apr 2025, 05:49 PM
news-banner

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नए वक्फ कानून को लेकर राज्य में जारी हिंसक प्रदर्शनों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है । उन्होने कहा है कि वक्फ कानून उनकी सरकार ने नहीं बल्कि केंद्र सरकार ने बनाया है । इसलिए उन्ही से जवाब मांगा जाना चाहिए । 

ममता बनर्जी ने कहा कि, हम इस कानून का समर्थन नहीं करते और पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लागू नहीं करने देंगे । उन्होने  लोगों से शांति की अपील भी की है । 
ममता बनर्जी ने हिसा करने वालों से पूछा है कि जब उन्होने इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा, तो दंगा किसलिए ? 

दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति की अपील की है औऱ दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है । उन्होंने कहा कि, हम किसी भी हिंसक गतिविधि का समर्थन नहीं करते ।  ममता ने नाम लिए बिना कहा कि कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके बहकावे में न आएं । 

MDLyjNM.jpeg

भाजपा ने की एनआईए जांच की मांग 

पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हिंसा हो रही है उसको लेकर भाजपा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है । पार्टी हिंसा के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है । इसके साथ ही भाजपा राज्य में हो रही हिंसक गतिविधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बताते हुए मामले की एनआईए से जांच कराने की भी मांग कर रही है । 

भाजपा का कहना है कि ममता बनर्जी वोट के लिए हिंसा करने वालों के साथ नरमी से पेश आ रही है ।  भाजपा ने ममता बनर्जी से कहा है कि यदि उनका पुलिस-प्रशासन हिंसा को नहीं रोक पा रहा है तो उन्हे केंद्र सरकार से मदद लेना चाहिए । 

 मुर्शिदाबाद में हालात सबसे ज्यादा खराब 

गौरतलब है कि राज्य के कई इलाकों में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं । मुर्शिदाबाद, मालदा, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसक बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन हुए । शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों को आग लगा दी थी औऱ सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके गए । कई जगहों पर सड़क को भी जाम किया गया और दुकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ की गई । 

 मुर्शिदाबाद में हालात सबसे ज्यादा खराब है जहां 118 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है । अन्य इलाकों में भी लोगों की गिरफ्तारियां हुई है । हालात को देखते हुए प्रशासन ने यहां इंटरनेट सवाओं पर भी रोक लगा दी है । पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की ङी अपील की है ।