प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे के बाद वहां की सियासत में काफी उबाल आ गया है । गुरुवार को सूूबे के अलीपुरद्वार में मंच से पीएम मोदी ने जिस तरह से पश्चिम बंगाल की सरकार और तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला, उससे ममता बनर्जी बिफर गईं । उन्होने न सिर्फ प्रधानमंत्री पर जोरदार पलटवार किया बल्कि उन्हे लाईव डिबेट की चुनौती तक दे डाली ।
प्रधानमंत्री मोदी ने ममता सरकार को बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराया ,साथ ही भ्रष्टाचार और जनता का हक छीनने का आरोप भी लगाया । राज्य में शिक्षकों की बहाली में हुए घोटाले और पिछले दिनों मुर्शिदाबाद में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने न सिर्फ कानून-व्यवस्था का सवाल उठाया बल्कि ममता बनर्जी की पार्टी के नेताओं पर भी बेहद गंभीर आरोप लगाए ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिनाए पांच संकट
प्रधानमंत्री ने अलीपुरद्वार में अपने भाषण में पश्चिम बंगाल के पांच संकटों का जिक्र किया । उन्होने कहा कि ये संकट समाज में फैली हिंसा और अराजकता ,माताओं-बहनों को असुरक्षा और उनके खिलाफ हो रहे जघन्य अपराध,बेतहाशा बेरोजगारी, घनघोर करप्शन और गरीबों का हक छिनने वाली सत्ताधारी पार्टी की स्वार्थी राजनीति का है ।
प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जो कुछ हुआ, लदा में जो कुछ हुआ वो यहां की TMC सरकार की निर्ममता का उदाहरण है । पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता को अब TMC सरकार के सिस्टम पर भरोसा नहीं है। यहां की जनता के पास अब सिर्फ कोर्ट का ही आसरा है। इसलिए पूरा बंगाल कह रहा है- बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार !
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ कुछ हज़ार युवाओं के भविष्य का नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र के पतन का उदाहरण है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार अपनी विफलताओं को स्वीकारने के बजाय अदालतों को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है।
'आयुष्मान भारत योजना पर रोक बुजुर्गों के साथ अन्याय'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है, लेकिन टीएमसी सरकार ने यह योजना बंगाल में लागू नहीं होने दी। इससे गरीब और वरिष्ठ नागरिकों को भारी नुकसान हो रहा है।
चाय बागानों की बदहाली और श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय की बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण कई बागान बंद हो चुके हैं। पीएफ डिफॉल्ट को शर्मनाक करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि टीएमसी श्रमिकों की मेहनत की कमाई लूट रही है और दोषियों को बचा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह भूमि कभी ज्ञान, विज्ञान और नवजागरण की ध्वजवाहक थी। आज समय आ गया है कि बंगाल अपनी उसी विरासत को फिर से जीवंत करे। उन्होंने कहा कि बंगाल को फिर से नॉलेज हब, साइंस एंड टेक्नोलॉजी का केंद्र और 'मेक इन इंडिया' का मजबूत स्तंभ बनना चाहिए। उन्होंने राज्य को तेज़ विकास के रास्ते पर ले जाने की आवश्यकता बताई।
पीएम के बयान पर ममता का कड़ा ऐतराज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगाए आरोपों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी । अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि वह एक राष्ट्रनेता की तरह नहीं बल्कि भाजपा अध्यक्ष की तरह बोल रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर राजनीतिक होली खेलने का आरोप लगाया और उन्हे लाइव टीवी पर बहस और चुनाव में उतरने की खुली चुनौती दे डाली ।
ममता बनर्जी ने कहा कि आज जब टीएमसी के सांसद आतंकवाद के मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर देश का पक्ष रख रहे हैं, तब प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं । ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं । बंगाल के लोग उन्हे कभी वोट नहीं देंगे ।
प्रधानमंत्री ने अलीपुरद्वार और कूचबिहार में किया सिटी गैस वितरण परियोजना का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अलीपुरद्वार और कूचबिहार में 1,010 करोड़ रुपये की लागत वाली सिटी गैस वितरण परियोजना के शुभारंभ की घोषणा की, जो 2.5 लाख से अधिक घरों को स्वच्छ, सुरक्षित और सस्ती पाइप्ड गैस उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से एलपीजी सिलेंडर खरीदने की चिंता खत्म हो जाएगी, जिससे परिवारों को सुरक्षित गैस आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसके अतिरिक्त, सीएनजी स्टेशनों के विस्तार से हरित ईंधन तक पहुंच बढ़ेगी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत आत्मनिर्भरता और समृद्धि की नई गाथा लिख रहा है और इस यात्रा में बंगाल की निर्णायक भूमिका होनी चाहिए। मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बंगाल का विकसित होना बेहद ज़रूरी है।
पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार 'पूर्वोदय' की नीति के तहत पूर्वी भारत को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए पिछले दस वर्षों में पश्चिम बंगाल में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन योजना, कल्याणी में एम्स की स्थापना,न्यू अलीपुरद्वार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जैसी परियोजनाओं में हजारों करोड़ रुपये के निवेश किए गए हैं।
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें सिंदूर की शक्ति का एहसास करा दिया। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता इस बर्बरता से आक्रोशित है और यह देश की एकता का प्रतीक है।