यूपी के गोंडा में बड़ा सड़क हादसा: नहर में गिरी बोलेरो,11 लोगों की मौत

Authored By: News Corridors Desk | 03 Aug 2025, 12:58 PM
news-banner

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे । इसी दौरान इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता-रेहरा मोड़ के पास में उनकी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार में कुल 15 लोग सवार थे ।

हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर  राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया । घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बोलेरो में सवार सभी लोग थाना मोतीगंज के सिहागांव गांव के रहने वाले बताए गए हैं । जिस स्थान पर हादसा  हुआ वह क्षेत्र संकरी सड़क और शार्प मोड़ों के कारण हादसा के लिहाज से  संवेदनशील माना जाता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया गहरा शोक

हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।