महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

Authored By: News Corridors Desk | 17 Aug 2025, 08:47 PM
news-banner

महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे । बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इसकी घोषणा की । यह बैठक उपराष्टपति पद के उम्मीदवार का नाम पर फाइनल मुहर लगाने के लिए बुलाई गई थी । 

सीपी राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं । इससे पहले वह झारखंड, के राज्यपाल का पद भी संभाल चुके हैं । इसके अलावा सीपी राधाकृष्णन ने मार्च से जुलाई 2024 तक तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार और मार्च से अगस्त 2024 तक पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला ।  

जनसंघ से की राजनीतिक जीवन की शुरुआत 

सी पी राधाकृष्णन तमिलनाडु के रहने वाले हैं । उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तिरुप्पुर में हुआ । उनका पूरा नाम चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन है । वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे सी पी राधाकृष्णन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे और अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जनसंघ से की । 1998 और 1999 में वे कोयम्बटूर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए और 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहे.

सी पी राधाकृष्ण जब भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष थे तब अपनी रथयात्रा को लेकर काफी चर्चा में रहे थे । 2004–2007 के दौरान उन्होंने रथ यात्रा निकाली थी जिसका उद्देश्य नदियों को आपस में जोड़ना, आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता और अस्पृश्यता उन्मूलन था ।