फ्लैट से पांच गुना महंगी कार!

Authored By: News Corridors Desk | 19 Oct 2025, 02:12 PM
news-banner

लखनऊ में धनतेरस के दिन मर्सिडीज GLS कार की 1 करोड़ 34 लाख रुपये की डिलीवरी हुई। साथ ही, 4 ट्रैक्टर, 12 गुड्स कैरियर, 164 मोटरसाइकिल-स्कूटर और 184 कारों की बिक्री भी हुई। कुल मिलाकर 345 वाहन बिके, जिससे ऑटो सेक्टर में खासा उत्साह दिखा।

नवरात्रि में खरीदारी तेज़, दीपावली के लिए ऑफर

GST में कमी के बाद ज्यादातर लोग नवरात्रि में ही गाड़ियां खरीदना पसंद कर रहे थे। दीपावली के मौके पर भीड़ ज्यादा होने की वजह से कई लोगों ने पहले ही गाड़ी खरीद ली। दुकान वालों ने भी खास ऑफर दिए, जिससे बिक्री बढ़ी।

स्टॉक की कमी से ग्राहकों को इंतजार

डीलरों ने बताया कि कई गाड़ियों का स्टॉक खत्म हो गया है। करीब 3000 कारें बुक हैं, जिनकी डिलीवरी नवंबर तक होनी है। दोपहिया वाहनों में भी कई मॉडल नहीं मिल रहे हैं, जिससे लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है।