'कोहली के फैन्स उनसे बड़े जोकर', राहुल वैद्य ने विराट को लेकर दिया विवादित बयान

Authored By: News Corridors Desk | 06 May 2025, 11:51 AM
news-banner
बॉलीवुड के मशहूर गायक राहुल वैद्य एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनके फैंस को लेकर एक तीखा बयान दिया है, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोहली और उनके फैंस को “जोकर” कहा, जिसके बाद यह मामला तेजी से वायरल हो गया।

विराट के ‘लाइक’ से शुरू हुआ विवाद

हाल ही में विराट कोहली ने टीवी एक्ट्रेस और अब बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं अवनीत कौर की एक फोटो को इंस्टाग्राम पर लाइक किया था। यह खबर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई तरह की अटकलें लगानी शुरू कर दीं। कुछ ने इसे गलती बताया, तो कुछ ने इसे जानबूझकर किया गया कदम बताया।

विराट कोहली ने बाद में सफाई दी कि यह इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की वजह से हुआ, न कि जानबूझकर। लेकिन तब तक यह मुद्दा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था।

राहुल वैद्य ने फैंस को कहा ‘2 कौड़ी के जोकर’

इस पूरे घटनाक्रम के बीच राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा:

“विराट कोहली के फैंस उनसे भी बड़े जोकर हैं।”

इस बयान के बाद राहुल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। लेकिन उन्होंने एक और स्टोरी डालकर अपनी बात को दोहराया और ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा:

“आप मुझे गालियां दे रहे हैं, अच्छा है। लेकिन आप मेरी बहन और पत्नी को गालियां दे रहे हैं, जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए मैं सही कहता हूं कि विराट कोहली के फैंस जोकर हैं। 2 कौड़ी के जोकर।”

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

राहुल वैद्य का यह बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ा। कई लोगों ने राहुल पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया, जबकि कुछ ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे से दूर रहना चाहिए था।

वहीं कुछ यूजर्स राहुल के समर्थन में भी आए और कहा कि परिवार को ट्रोल करना सही नहीं है, चाहे मामला जो भी हो।

अवनीत कौर, जो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आ चुकी हैं, इस पूरी घटना के बाद अचानक से चर्चा में आ गई हैं। उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ गई है और उनके पोस्ट्स पर फैंस अब “कोहली का लाइक” जैसी टिप्पणियां कर रहे हैं।