जानें क्यों फूट-फूटकर रोए बाबिल खान, वायरल हो रहे वीडियो की क्या है सच्चाई

Authored By: News Corridors Desk | 04 May 2025, 11:56 AM
news-banner
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के चलते चर्चा में हैं। वीडियो में बाबिल को बुरी तरह रोते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की आलोचना करते नजर आते हैं। उन्होंने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को 'सबसे नकली' बताया, बल्कि कुछ स्टार किड्स का नाम लेकर उन्हें भी कटघरे में खड़ा कर दिया।

स्टार किड्स पर जमकर भड़के बाबिल

वीडियो में बाबिल ने स्पष्ट रूप से कहा, “शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और आदर्श गौरव जैसे लोग हैं... और भी बहुत सारे हैं। बॉलीवुड बहुत गंदा है। बॉलीवुड फेक है।” बाबिल ने आगे कहा कि कुछ लोग इंडस्ट्री को बेहतर बनाने की बात करते हैं, लेकिन वह सब ‘बकवास’ है। उनके इस बयान से बॉलीवुड के भीतर के तनाव और हकीकत पर एक नई बहस छिड़ गई है।

वायरल वीडियो के बाद फैंस हुए चिंतित

बाबिल खान का यह भावुक और अशांत रूप देख प्रशंसक काफी परेशान हो गए। एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत दुखद है। एक दिग्गज अभिनेता का बेटा होने के बावजूद वह ऐसा महसूस कर रहा है। दूसरों की क्या हालत होगी।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “बेचारा लड़का। अपने पिता की मौत के बाद से ही संघर्ष कर रहा है। उम्मीद है उसे जल्द राहत और सफलता मिले।”

डिलीट कर चुके हैं वीडियो

बाबिल ने ये क्लिप अपने सोशल मीडिया से डिलीट कर दी है, लेकिन तब तक यह Reddit पर वायरल हो चुकी थी। क्लिप में बाबिल का दर्द, हताशा और इंडस्ट्री को लेकर निराशा साफ झलक रही है। वीडियो के अंत में बाबिल को फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है, जिससे यह स्पष्ट है कि वह मानसिक रूप से काफी संघर्ष कर रहे हैं।

बाबिल खान ने 2022 की फिल्म काला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसे आलोचकों ने सराहा। हाल ही में वह 2025 की साइबर थ्रिलर फिल्म लॉगआउट में नजर आए, जो 18 अप्रैल को ZEE5 पर रिलीज हुई थी। हालांकि अभिनय के क्षेत्र में पहचान बनाने के बावजूद, बाबिल मानसिक और भावनात्मक स्तर पर कई चुनौतियों से जूझते नजर आ रहे हैं।