खाली कुर्सी देखकर भड़के खड़गे...पांडे जी की ले ली बलि !

Authored By: News Corridors Desk | 21 Apr 2025, 08:32 PM
news-banner

बिहार के बक्सर में कांग्रेस पार्टी के भीतर हड़कंप मचा हुआ है । पांडे जी तो नप गए अब दो माननीय विधायक जी की टेंशन काफी बढ़ी हुई है । छह महीने बाद ही बिहार में विधानसभा चुनाव होना है...पता नहीं इस बार टिकट मिलेगी भी या नहीं । समझ नहीं आ रहा है कि खड़गे जी के कोप से बचें कैसे ? 

दरअसल रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बक्सर में एक रैली थी । दलसागर स्थित खेल मैदान में इसके लिए बड़ी संख्या में कुर्सियां लगाई गई थी । परन्तु जब कांग्रेस अध्यक्ष सभास्थल पहुंचे तो हैरान रह गए । उन्हे सुनने के लिए महज 300 से 400 लोग मौजूद थे । पंडाल में लगाई गई सैकड़ो कुर्सियां खाली पड़ी थी । स्थिति ऐसी हो गई कि मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण के पहले ही आयोजकों ने पीछे से खाली पड़ी कुर्सियों को समेटना शुरू कर दिया । 

oPQiZDr.jpeg

ये सब तब हुआ जब बक्सर जिले के चार विधानसभा सीटों में से दो पर कांग्रेसी विधायक हैं । बाकी के एक पर राजद और एक पर भाकपा माले के विधायक हैं । लेकिन सहयोगियों ने भी कांग्रेस अध्यक्ष की सभा से दूरी बना कर रखी । हालांकि उनके कुछ नेता जरूर दिखे ।  

जिला अध्यक्ष तत्काल प्रभाव से निलंबित

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा में भीड़ न जुटा पाने की सजा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय मिली । उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया । कई और नेताओं पर भी गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है । पार्टी के दो विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और विश्वनाथ राम की चिंता भी बढ़ गई है । मुन्ना तिवारी सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और लगातार दूसरी बार अपना कार्यकाल पूरा करने वाले हैं । वहीं विश्वनाथ राम राजपुर से कांग्रेस विधायक हैं । सभा स्थल मुन्ना तिवारी के निर्वाचन क्षेत्र में था । 

माना जा रहा है कि पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी की वजह से दोनों विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष की रैली को लेकर वैसी सक्रियता नहीं दिखाई जैसी कि दिखानी चाहिए थी । उधर जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय पर भी ठीक से इंतजाम नहीं करने के आरोप लग रहे हैं । 

DDM12UH.jpeg

500 कुर्सियां भी नहीं भर पाई 

आयोजकों को उम्मीद थी कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा  भी अच्छी खासी भीड़ उमड़ेगी । इसलिए उन्होने लोगों के बैठने के लिए बड़ी संख्या में कुर्सियों का इंतजाम किया था । कहीं जगह की कमी न पड़ जाए इसके लिए जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर एक गांव के खेल मैदान को सभा स्थल चुना गया । लेकिन हुआ इसका बिल्कुल उल्टा । अब सभा स्थल के चयन को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं । इस बीच स्थानीय विधायक मुन्ना तिवारी का कहना है कि कड़कड़ाती धूप और तेज गर्मी की वजह से लोग नहीं पहुंच सके । 

पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी सामने आई 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में भीड़ न जुट पाने की प्रमुख वजह पार्टी नेतां के बीच चल रही आपसी गुटबाजी बताई जा रही है । कहा तो यहां तक जा रहा है कि जिलाध्यक्ष मनोज पांडे से हिसाब बराबर करने के लिए पार्टी के कई नेता सक्रिय ही नहीं हुए । जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर भी गुटबाजी और उनकी कार्यशैली को लेकर काफी चर्चा हो रही है ।