सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘केसरी चैप्टर 2’, जानें फिल्म को लेकर अक्षय कुमार ने हाथ जोड़कर क्या रिक्वेस्ट की?

Authored By: News Corridors Desk | 18 Apr 2025, 11:00 AM
news-banner
मुंबई में आयोजित हुई अक्षय कुमार की नई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में अभिनेता अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ पहुंचे। स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार ने पैपराजी और दर्शकों से हाथ जोड़कर एक भावुक अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जो लोग यह फिल्म देखने जाएं, वे इसकी शुरुआत बिल्कुल भी मिस न करें। अक्षय ने कहा,

“जो फिल्म है, जितने भी लोग आएंगे इस फिल्म को देखने, मेरी उनसे हाथ जोड़ कर बिनती है कि इस फिल्म को जब देखने आए तो इसकी शुरुआत मत मिस कीजिएगा। यह सबसे बेहतरीन महत्वपूर्ण ऐतिहासिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की शुरुआत के जो पहले 10 मिनट हैं, वह सबसे जरूरी है।”

उन्होंने उम्मीद जताई कि मीडिया और कैमरा के ज़रिए उनका यह संदेश दर्शकों तक पहुंचेगा।

स्क्रीनिंग में उमड़े बॉलीवुड सितारे

इस खास स्क्रीनिंग इवेंट में बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे नज़र आए।

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना

अभिनेत्री अनन्या पांडे, माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे

अभिनेता आर माधवन

इसके अलावा, काजोल, साकिब सलीम, टाइगर श्रॉफ, रमेश तौरानी, अंजलि आनंद, मनीष मल्होत्रा, राज और डीके, किंग, डिनो मोरिया, महेप कपूर और उर्मिला मातोंडकर भी स्क्रीनिंग का हिस्सा बने।

सेलेब्स की मौजूदगी से ये इवेंट काफी खास बन गया और सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।

'केसरी चैप्टर 2' की कहानी

18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'केसरी चैप्टर 2' एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक दमदार और ऐतिहासिक किरदार सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो एक वकील के रूप में ब्रिटिश हुकूमत को अदालत में चुनौती देते हैं।

निर्देशक और निर्माता की जोड़ी

इस ऐतिहासिक फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है, जबकि इसके निर्माता हैं मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर। फिल्म में अक्षय के साथ-साथ आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

फिल्म की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिटिक्स दोनों की ओर से 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। खासतौर पर फिल्म के शुरुआती 10 मिनट को लेकर दर्शकों में खास उत्सुकता है।