केजरीवाल का बयानः ऑटो चालकों से मेरा रिश्ता पुराना है

Authored By: News Corridors Desk | 13 Oct 2025, 04:57 PM
news-banner

चुनावी माहौल में केजरीवाल ने याद दिलाया जुड़ाव पुराना रिश्ता, नया भरोसा, नोएडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑटो चालकों से उनका रिश्ता कोई आज का नहीं, बल्कि काफी पुराना है। उन्होंने दावा किया कि जब भी ऑटो चालकों पर मुसीबत आई है, उन्होंने सबसे पहले उनकी आवाज उठाई है।

हमेशा किया समर्थन

अरविंद केजरीवाल ने कहा, कि उनकी सरकार ने हमेशा ऑटो चालकों की परेशानियों को समझा है और उनके लिए कई अहम फैसले भी लिए हैं। उन्होंने कहा कि जब परमिट लेने में दिक्कत होती थी, जब भारी जुर्माना लगता था या जब डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ती थीं– तब आम आदमी पार्टी ने ऑटो वालों के हक में आवाज उठाई और मदद की। केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि आगे भी उनकी सरकार ऑटो चालकों के साथ खड़ी रहेगी।

चुनावी रणनीति में ऑटो चालक अहम

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल का यह बयान सिर्फ भावनाओं की बात नहीं है, बल्कि इसके पीछे चुनाव की तैयारी भी है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में ऑटो चालक बहुत बड़ी संख्या में हैं। ये रोज़ाना सैकड़ों लोगों से मिलते हैं और लोगों की सोच पर असर डाल सकते हैं। ऐसे में अगर ऑटो यूनियन के लोग किसी नेता के साथ आ जाएं, तो उसका चुनाव में फायदा हो सकता है। केजरीवाल इसी वजह से ऑटो चालकों से फिर से रिश्ता मज़बूत करने की कोशिश कर रहे हैं।