आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपने अकेले उतरने का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ अब कोई गठबंधन नहीं होगा । पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि INDIA गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक सीमित था और विधानसभा चुनावों में AAP किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी ।
बता दें कि इस साल के आखिर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच जोरदार मुकाबला होने की संभावना है । चुनाव में शिरकत करने वाले ज्यादातर प्रमुख दल इन गठबंधनों का हिस्सा हैं ।
यहां तक कि AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है । हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि यदि बात नहीं बनती है तो वह अकेले ही चुनाव लड़ेंगे ।
गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी का बिहार के सीमांचल क्षेत्रों में प्रभाव है और पिछले विधान सभा चुनाव में उनकी पार्टी ने पांच सीट जीते थे । हालांकि बाद में उनकी पार्टी के विधायक दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए ।
इस बार अरविंद केजरीवाल ने भी बिहार के चुनावी दंगल में अकेले उतरने का एलान किया है । लेकिन उनका टार्गेट वोटर कौन है इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है । ऐसे में केजरीवाल की एंट्री से चुनावी समीकरणों पर क्या कोई असर पड़ेगा, ये देखने वाली बात होगी।

गुजरात और पंजाब उपचुनाव में जीत से केजरीवाल उत्साहित
इससे पहले बुधवार को अहमदाबाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी केजरीवाल ने कांग्रेस से साथ गठबंधन न करने की बात कही थी । गुजरात में पार्टी के विस्तार की रूपरेखा पेश करते हुए उन्होंने कांग्रेस व बीजेपी दोनों पर तीखा हमला बोला। आम आदमी प्रमुख ने कहा कि विसावदर उपचुनाव में पार्टी ने कांग्रेस से अलग चुनाव लड़कर तीन गुना ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की, जो इस बात का संकेत है कि जनता AAP को एक नए विकल्प के रूप में देख रही है।
“कांग्रेस अब भरोसे के लायक नहीं रही”
अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, कि कांग्रेस का उम्मीदवार या तो जीतता ही नहीं, और अगर जीत भी गया तो बाद में बीजेपी में शामिल हो जाता है। उन्होंने कहा कि, लोग जान गए हैं कि कांग्रेस अब बीजेपी की ‘बी टीम’ बन चुकी है। हमारे लिए अब उनका कोई महत्व नहीं है ।
केजरीवाल ने विश्वास जताया कि पंजाब में दोबारा AAP की सरकार बनेगी और गुजरात में पार्टी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएगी ।
केजरीवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी अब ‘गुजरात जोड़ो अभियान’ शुरू कर रही है। इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता अगले ढाई साल में हर घर तक पांच बार पहुंचने का लक्ष्य लेकर चलेंगे ।
आम आदमी पार्टी के नेता ने गुजरात में बीजेपी के तीन दशक लंबे शासन पर भी निशाना साधा । उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने राज्य को बर्बाद कर दिया है। सूरत में आई बाढ़ पूरी तरह से सरकारी लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा है। किसान परेशान हैं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। इसलिए जनता ने अब बीजेपी को हटाने का मन बना लिया है ।