Jio या BSNL, कौन दे रहा बेहतर रिचार्ज प्लान? किसमें है आपका फायदा?

Authored By: News Corridors Desk | 01 Apr 2025, 05:29 PM
news-banner

मुकेश अंबानी की Reliance Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। देश के करोड़ों यूजर्स Jio से जुड़े हुए हैं लेकिन जुलाई 2024 में मोबाइल टैरिफ महंगे कर दिए गए थे। Jio, Airtel और Vodafone, idea को टैरिफ महंगा होने का नुकसान भी झेलना पड़ा। वही बीएसएनल को इसका फायदा मिला। बहुत सारे कस्टमर ने महंगे मोबाइल टैरिफ के कारण BSNL का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। बता दें कि Jio और Airtel की तुलना BSNL के पास ज्यादा किफायती रिचार्ज प्लान उपलब्ध है। जियो और बीएसएनएल के इन दोनों रिचार्ज प्लान में कितना अंतर है और किस प्लान को लेने में आपका फायदा है, आइए जानते हैं...

Jio का 100 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

rxMoIZ0.jpeg

Jio पर 100 रुपये और BSNL पर 107 रुपये का रिचार्ज प्लान मौजूद है। Jio के इस 100 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 90 दिन तक की है। इस प्लान में आपको 5 GB डाटा मिल रहा है। इसके साथ ही पूरे तीन महीनों के लिए Jio hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया गया है। 

BSNL का 107 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

bWS2Zzh.jpeg

BSNL का 107 रुपये वाला रिचार्ज प्लान इस समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला प्लान है। इस प्लान में यूजर को 3 GB फ्री डाटा मिलता है। इसके साथ ही 200 मिनट फ्री लोकल, STD या रोमिंग कॉल करने की भी सुविधा दी गई है। बता दें कि  BSNL के इस प्लान की वैलिडिटी 107 दिनों की है। 

किसमें है आपका फायदा?

BSNL और Jio की तुलना करें तो BSNL के प्लान के साथ में किसी भी स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है। जबकि  Jio के प्लान में 90 दिन का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। BSNL के प्लान में 107 रुपये में 3 GB डाटा मिल रहा है जबकि Jio के 100 रुपये के प्लान में 5 GB डाटा मिलता है। ऐसे में देखा जाए तो BSNL के मुकाबले Jio का प्लान ज्यादा बेहतर है। वहीं दूसरी तरफ BSNL के प्लान में आपको 200 मिनट फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है, जो कि Jio के रिचार्ज प्लान में नहीं है। तो अगर आप कॉलिंग के लिए बेहतर प्लान चाहते हैं, तब BSNL आपको ज्यादा बेनिफिट्स दे रहा है।