जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, ऐसे करें आंसर की चेक

Authored By: News Corridors Desk | 02 Jun 2025, 10:43 AM
news-banner

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने JEE Advanced 2025 के परिणाम 2 जून को आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस साल JEE Advanced की फाइनल आंसर-की भी परिणाम के साथ ही जारी कर दी गई है।

ऐसे चेक करें अपना स्कोर


JEE Advanced 2025 का परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

सबसे पहले jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर 'Result' लिंक पर क्लिक करें।

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य जरूरी लॉगिन विवरण दर्ज करें।

सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।

सभी विवरण ध्यान से वेरिफाई करें, स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

JoSAA 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया 3 जून से होगी शुरू


JEE Advanced 2025 में उत्तीर्ण उम्मीदवार अब देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे कि IITs, NITs, IIITs और GFTIs में प्रवेश पाने के लिए JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे।

JoSAA के तहत शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू होगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करें और अपनी प्राथमिकताएं सही ढंग से भरें।

आर्किटेक्चर के इच्छुक छात्रों के लिए AAT 2025 पंजीकरण शुरू


जो छात्र B.Arch प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनके लिए Architecture Aptitude Test (AAT) 2025 के पंजीकरण की प्रक्रिया 2 जून से 3 जून तक जारी रहेगी।

AAT 2025 परीक्षा 5 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा के परिणाम 8 जून 2025 को घोषित किए जाने की संभावना है।

केवल वही उम्मीदवार AAT के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने JEE Advanced 2025 में क्वालीफाई किया हो।