जौनपुर (उप्र)। गोल्ड माफिया के नाम से कुख्यात जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव निवासी अजय सिंह उर्फ पिंटू सिंह को पुलिस ने शुक्रवार की रात को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ चंदवक थाना क्षेत्र के रत्नूपुर गांव निवासी अरविंद सिंह को भी पकड़ा गया है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने नकली सोने के बिस्किट, जाली नोट और नोट छापने वाली कलर प्रिंटर भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन और स्वाट टीम की मदद से की गई इस कार्रवाई में जलालपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर काकोरी गांव के पास घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त जनपद सहित गैर जनपदों में लोगों को नौकरी, प्रॉपर्टी और सोने के सौदे के नाम पर ठगते थे। चर्चा है कि इस गैंग ने अब तक हजारों लोगों से ठगी कर चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 27 हजार की जाली नोट, चार नकली सोने के बिस्किट, तीन चूड़ियां, दो कंगन, एक कलर प्रिंटर और ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है।
अजय सिंह उर्फ पिंटू पर जौनपुर और वाराणसी जनपदों में ठगी व जालसाजी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ थाना जलालपुर में मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।