राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनकड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है । इसके बाद गृह मंत्रालय ने भी उनके इस्तीफे को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जगदीप धनकड़ ने सोमवार की शाम उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे अपने त्यागपत्र में जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे का कारण स्वास्थ को बताया है ।
अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि, 'स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहा हूं।' जगदीप धनखड़ की उम्र 74 वर्ष है । उन्होंने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति का कार्यभार संभाला था और उनका कार्यकाल वर्ष 2027 में खत्म होना था। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने पद छोड़ने का फैसला लिया।
उपसभापति ने संचालित की राज्यसभा की कार्यवाही
उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं। आमतौर पर धनखड़ ही राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता करते थे, लेकिन उनके इस्तीफे के बाद मंगलवार को सदन की कार्यवाही उपसभापति हरिवंश ने संचालित की।
बता दें कि इस्तीफा देने के पहले सोमवार को जगदीप धनखड़ संसद में सामान्य रुप से सक्रिय नजर आए थे। मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में उन्होंने विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच हुई तीखी बहस के बाद यह कहा था कि वह इस मुद्दे पर हर पहलू से चर्चा सुनिश्चित करेंगे। बाद में उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के साथ एक बैठक बुलाई थी । लेकिन बताया जाता है कि उसमें सत्ता पक्ष के सांसद नहीं पहुंचे । इसके बाद देर शाम उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया ।
सियासी हलकों में अटकलों का दौर शुरू
जगदीप धनखड़ ने अपने पद से अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। उनका इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है जह संसद का मानसून सत्र चल रहा है । सोमवार को सत्र का पहला ही दिन था और दिन में ऐसा दिखा कि वह सामान्य तरीके से आपना काम कर रहे हैं । परन्तु देर शाम अचानक जिस तरह से उनके इस्तीफे की खबर आई , उससे लोग हैरान रह गए । अब उनके इस्तीफे को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इसके पीछे की संभावित वजहों को लेकर तरह-तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने की उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स उन्होंने लिखा, "श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।"