इजरायल ने गाजा पर किया हवाई हमला, 33 फिलिस्तीनियों की मौत

Authored By: News Corridors Desk | 06 Jul 2025, 06:05 PM
news-banner

इज़रायली सेना ने पुष्टि की है कि उसने पिछले 24 घंटों में गाज़ा पट्टी में 130 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है। सेना का दावा है कि हमलों का उद्देश्य हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर्स, हथियार भंडारण स्थल और सैन्य ठिकानों को तबाह करना था। हालांकि, इन हमलों में भारी संख्या में नागरिकों की जान भी गई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ गई है।

अस्पतालों की पुष्टि – 33 लोगों की मौत

गाज़ा शहर के शिफा अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद अबू सेलमिया ने बताया कि हमलों में दो रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया गया, जिससे कम से कम 20 लोगों की मौत और 25 घायल हुए हैं। वहीं, खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल के मुताबिक, मुवासी क्षेत्र में 13 लोगों की जान गई, जो कि विस्थापितों का एक अस्थायी शिविर क्षेत्र है।

 अमेरिका में नेतन्याहू-ट्रंप वार्ता की तैयारी

इसी बीच, इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका रवाना होने वाले हैं, जहां वे व्हाइट हाउस में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात करेंगे। यह वार्ता संभावित युद्धविराम को लेकर होनी है, जिसे लेकर पूरी दुनिया की नजरें अब वाशिंगटन पर टिक गई हैं।

ट्रंप का युद्धविराम प्रस्ताव: 60 दिन का संघर्ष विराम

डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रारंभिक योजना पेश की है जिसमें 60 दिनों का युद्धविराम, मानवीय सहायता में वृद्धि और बदले में हमास द्वारा बंदी बनाए गए लोगों की रिहाई का प्रस्ताव शामिल है। इस पहल का उद्देश्य पिछले 21 महीनों से चल रहे संघर्ष को स्थायी समाधान की ओर ले जाना है।

गाज़ा में बढ़ती नागरिक मौतों की संख्या को लेकर अंतरराष्ट्रीय संगठनों और मानवाधिकार समूहों ने चिंता जताई है। कई देशों ने युद्धविराम पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है, जबकि कुछ देश अमेरिका की पहल का समर्थन कर रहे हैं।