मां बनने वाली हैं सोनाक्षी सिन्हा? एक्ट्रेस ने खुद बताया सच

Authored By: News Corridors Desk | 04 Jul 2025, 04:39 PM
news-banner

पिछले महीने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपनी शादी की पहली सालगिरह बड़ी धूमधाम से मनाई। इस खास मौके पर दोनों ने अपने दोस्तों और परिवार के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट की। सोशल मीडिया पर अक्सर अपने रोमांटिक पोस्ट्स से चर्चा में रहने वाला यह कपल फिर एक बार सुर्खियों में आ गया — लेकिन इस बार वजह थोड़ी अलग थी।

क्या वाकई प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी?

शादी के कुछ ही समय बाद सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी को लेकर कई अफवाहें उड़ने लगीं। इन अफवाहों से परेशान होकर एक्ट्रेस ने खुद इस पर सफाई दी। एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे अभी फैमिली प्लानिंग के मूड में नहीं हैं और मजाक में जोड़ा कि उनका वजन थोड़ा बढ़ गया है, इसलिए लोग अंदाजा लगाने लगे।

जहीर इकबाल के साथ चैट का स्क्रीनशॉट वायरल

4 जुलाई को सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मजेदार चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी की अफवाहों का मजाक उड़ाया। जहीर ने जब उनसे पूछा, “भूख लगी है?”, तो सोनाक्षी ने जवाब दिया, “बिल्कुल नहीं, मुझे खाना खिलाना बंद करो।” इसके बाद जहीर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “मुझे लगा छुट्टियां शुरू हो गई हैं।” सोनाक्षी ने जवाब दिया, “मैंने अभी-अभी आपके सामने खाना खाया है, इसे बंद करो।” इस प्यारी सी नोक-झोंक के अंत में दोनों ने एक-दूसरे को "लव यू" और "लव यू मोर" कहकर चैट खत्म की।

इस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, “यही कारण है कि हर कोई सोचता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं। इसे बंद करो @iamzahero।”

Sonakshi Sinha

अब साउथ इंडस्ट्री में बिखेरेंगी चमक

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी अब एक नई दिशा में कदम रख रही हैं। उनकी अगली फिल्म ‘निकिता रॉय’, एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जिसे उनके भाई कुश एस. सिन्हा निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है और यह सोनाक्षी के करियर में एक नया मोड़ साबित हो सकती है। इसके अलावा वह ‘द बुक ऑफ डार्कनेस’ नाम की फिल्म में भी नजर आएंगी।