आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामला : अदालत ने आईएएस पत्नी अमनीत पी, कुमार को जारी किया नोटिस

Authored By: News Corridors Desk | 15 Oct 2025, 04:19 PM
news-banner

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर 2025।
आईपीएस अधिकारी स्वर्गीय वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में नई कानूनी कार्रवाई हुई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंडीगढ़ की अदालत ने आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार को नोटिस जारी किया है। अदालत ने उन्हें निर्देश दिया है कि वे 15 अक्तूबर 2025 को व्यक्तिगत रूप से या अपने वकील के माध्यम से जवाब दाखिल करें।

यह मामला एफआईआर नंबर 156 दिनांक 09.10.2025 के तहत दर्ज है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108, 3(5) तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(1)(r), 3(2)(v) के प्रावधान शामिल हैं।

यह नोटिस चंडीगढ़ पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) के डीएसपी/सदस्य-आईओ द्वारा दायर आवेदन पर जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने शिकायतकर्ता (अमनीत पी. कुमार) को निर्देश दिया है कि वे अपने पति, आईपीएस वाई. पूरन कुमार के शव की पहचान के संबंध में जवाब दें, ताकि पोस्टमार्टम प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके।