IND vs PAK सुपर-4 मैच से पहले पाकिस्तान को डबल झटका, फिर वही रेफरी करेंगे मुकाबले की निगरानी

Authored By: News Corridors Desk | 21 Sep 2025, 05:46 PM
news-banner

एशिया कप 2025 अब सुपर-4 के स्टेज में पहुंच चुका है। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एक और बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। मैच में फिर से वही रेफरी रहेंगे, जिन पर पाकिस्तान ने पहले सवाल उठाए थे।

ICC ने नहीं मानी पाकिस्तान की बात, एंडी पायक्रॉफ्ट फिर से रेफरी

पिछले भारत-पाक मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट मैच रेफरी थे। उस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन पर नाराज़गी जताई थी और उन्हें हटाने की मांग की थी। लेकिन ICC ने अब साफ कर दिया है कि रेफरी में कोई बदलाव नहीं होगा। इसका मतलब है कि इस बार भी एंडी पायक्रॉफ्ट ही रेफरी की भूमिका निभाएंगे। पाकिस्तान को इससे फिर निराशा हो सकती है, लेकिन अब फैसला बदला नहीं जाएगा।

IND vs PAK मैच से पहले रेफरी को लेकर फिर बवाल 

पिछले रविवार को भारत ने ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। इस मैच के बाद एक छोटा विवाद भी खड़ा हो गया था, जब टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इस मैच में रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट थे। इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC को दो ईमेल भेजकर पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी।

ICC का सख्त जवाब – रेफरी नहीं बदले जाएंगे

PCB ने अपनी शिकायत में कहा कि रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने खेल भावना के खिलाफ काम किया है और उनका रवैया पक्षपातपूर्ण रहा। बोर्ड चाहता था कि या तो उन्हें पूरे टूर्नामेंट से हटा दिया जाए, या कम से कम पाकिस्तान के मैचों से। लेकिन ICC ने पाकिस्तान की दोनों मांगों को खारिज कर दिया। ICC ने साफ किया कि पायक्रॉफ्ट ने सिर्फ एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के वेन्यू मैनेजर का संदेश टीमों तक पहुंचाया था, और उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है। इसी के चलते अब सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में भी वही रेफरी मैदान पर नज़र आएंगे। पाकिस्तान को यह फैसला शायद पसंद न आए, लेकिन ICC ने अपने फैसले पर कोई बदलाव नहीं किया है।