परमाणु हमले की धमकी पर मुनीर को भारत की लताड़,अमेरिकी धरती से बयान देने पर ट्रंप को भी घेरा

Authored By: News Corridors Desk | 11 Aug 2025, 05:43 PM
news-banner

अमेरिकी धरती से पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर द्वारा परमाणु हमले की धमकी देने पर भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान को लताड़ लगाई है बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर भी सवाल उठाया है । भारत ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार इस तरह की धमकियां देता है । यह उसकी पुरानी आदत बन चुकी है । 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख की ओर से अमेरिका की यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर गया है। परमाणु हथियार की धमकियां पाकिस्तान की आदत है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैर-जिम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है।

 विदेश मंत्रालय ने कहा कि, मुनीर का बयान ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओं की इशारा करते हैं, जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है। यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां किसी मित्र देश की धरती से की गई हैं। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।

पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने क्या कहा था?

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ परमाणु धमकी देते हुए कहा था कि अगर इस्लामाबाद को अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा ।

अमेरिका के टैम्पा शहर में आयोजित डिनर में पहुंचे मुनीर ने कहा, हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं. अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे । आसिम मुनीर ने सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भी भारत पर निशाना साधा था ।  

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा था कि हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम इसे दस मिसाइलों से नष्ट कर देंगे । हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है । मुनीर ने कहा कि, सिंधु नदी किसी भारतीय परिवार की जागीर नहीं है ।

कश्मीर को लेकर भी आसिम मुनीर ने भड़काऊ बयान दिया था । पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा कि, कश्मीर को नहीं भूल सकते । कश्मीर पाकिस्तान की गले की नस है। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कुछ दिन पहले भी जनरल आसिम मुनीर ने इसी तरह का बयान दिया था।

भारत ने मुनीर  के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। सरकार ने कहा था कि किसी दूसरे देश का हिस्सा पाकिस्तान के लिए गले की नस कैसे हो सकता है? जम्मू-कश्मीर भारत का केंद्रशासित प्रदेश है और पाकिस्तान से इसका एकमात्र संबंध यही है कि उसे अपने अवैध कब्जे वाले इलाकों को खाली करना चाहिए। बता दें कि पिछले डेढ़ महीने में आसिम मुनीर का यह दूसरा अमेरिका दौरा है । 

पाकिस्तान की परमाणु धमकियों पर दुनिया में चिंता

हाल के हफ्तों में पाकिस्तान के कई मंत्री, नेता और सेना प्रमुख ने परमाणु हमले की धमकी दी है। इनमें रक्षा मंत्री और सेनाध्यक्ष दोनों शामिल हैं। खासतौर से 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान की ओर से इस तरह के बयानों में तेजी आई है । 

सिंधु जल संधि पर भारत के रुख के बाद पाकिस्तान और ज्यादा बौखलाया हुआ नजर आ रहा है । वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ले जाने की कोशिश कर चुका है, लेकिन अबतक उसे कोई समर्थन नहीं मिल पाया है ।