पहलगाम में बर्बर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार एक के बाद एक कड़े फैसले ले रही है । इसी कड़ी में एक और चोट करते हुए अब पाकिस्तान से होने वाले आयात-निर्यात पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दिया है ।
पहलगाम के बैसरन में 26 निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने पहले ही प्रत्यक्ष रुप से होने वाले व्यापार को बंद कर दिया था और अब अब सरकार ने सभी तरह के अप्रत्यक्ष व्यापार को भी बंद करने का ऐलान कर दिया है । वाणिज्य मंत्रालय अब उन प्रोडक्ट्स की सूची भी तैयार कर रहा है जिसका अब भारत से आयात-निर्यात नहीं किया जाएगा ।
अगले आदेश तक जारी रहेगा प्रतिबंध
वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रतिबंध “अगले आदेश तक” प्रभावी रहेगा । डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉर्न ट्रेड ने कहा है कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है ।
भारत मुख्य रुप से पाकिस्तान से फार्मा उत्पाद, फल और तिलहन का आयात करता था । हालांकि 2019 के पुलवामा हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तानी उत्पादों पर 200 प्रतिशत शुल्क लगा दिया था जिससे आयात में काफी गिरावट आ गई थी । पहलगाम अटैक के बाद भारत सरकार ने अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया है । इसकी वजह से पाकिस्तान से सामानों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो चुकी है ।
अब तक कई कड़े कदम उठा चुका है भारत
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठा चुका है । इनमें सिंधु जल समझौते को स्थगित करने, एयर स्पेस बंद करने, पड़ोसी मुल्क के कई बड़ी शख्सियतों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करना शामिल है ।
इसके अलावा भारत की कोशिश पाकिस्तान को फायनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में फिर से वापस लाने की है । इसके साथ ही मई में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की बैठक में भी पाकिस्तान को घेरने की योजना पर काम चल रहा है ।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों की गोली मार कर हत्या कर दी । पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर गोली मारी गई । हमले में शामिल आतंकियों के पाकिस्तान से तार जुड़े होने के सबूत मिलने के बाद से भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमलावरों ही नहीं बल्कि इस योजना में शामिल तमाम पक्षों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी ।