रूटीन लाइफ से बोर हो गए हैं, तो चलिए जन्नत की ओर...IRCTC ने कर दिया है बढ़िया इंतजाम

Authored By: News Corridors Desk | 07 Aug 2025, 06:55 PM
news-banner

यदि आप रोजमर्रा की भागदौड़ से उब गए हैं और किसी ऐसी जगह घूमने का मन बना रहे हैं, जहां की फिजा आपको भीतर तक सुकून से भर दे, जहां हर सुबह एक नई ताजगी के साथ शुरू हो और हर शाम किसी ख्वाब की तरह बीते, तो आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज तैयार है । इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन यानि  IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है ।

पटना क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से शुरू किया गया यह विशेष टूर पैकेज "जन्नत-ए-कश्मीर" आपको कश्मीर की उन वादियों में ले चलेगा, जिनका जिक्र अक्सर कविताओं और ख्वाबों में होता है। यानि यह एक ऐसी यात्रा होगी जो उम्र भर के लिए यादों में बस जाएगी ।

इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत 3 सितंबर 2025 से होगी। यह छह दिन और पांच रातों का पूरा टूर है, जिसमें कश्मीर की चार बेहद खूबसूरत जगहों श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम की सैर कराई जाएगी । इस पैकेज की सबसे खास बात यह है कि यात्री हवाई मार्ग से यात्रा करेंगे ।

यात्रा की शुरुआत पटना से होगी, जहां से पहले दिल्ली और फिर श्रीनगर तक उड़ान का प्रबंध किया गया है । इससे न केवल सफर आरामदायक होगा, बल्कि यात्रियों को समय की भी बचत होगी, और उन्हें कश्मीर की वादियों तक सीधे पहुंचने का मौका मिलेगा।

प्रकृति के अनुपम सौंदर्य के बीच मिलेगा भरपूर रोमांच

l4Q9ioetVW4ONWG.jpeg

IRCTC का यह टूर सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य से साक्षात्कार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें रोमांच भी भरपूर है। आप गुलमर्ग की ढलानों पर बर्फ के बीच स्कीइंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं । सोनमर्ग की बर्फीली घाटियां इतनी खूबसूरत हैं कि वहां बिताया हर पल आपकी आंखों और दिल में बस जाएगा।

इसी तरह पहलगाम की शांत और हरियाली से ढकी वादियां आपको भीतर तक सुकून से भर देंगी । श्रीनगर की डल झील पर शिकारे की सवारी और मुगल गार्डन की रंग-बिरंगी खूबसूरती आपकी इस यात्रा को और भी खास बना देगी। 

यात्रा के दौरान IRCTC रखेगा हर सुविधा का पूरा ख्याल

IRCTC  ने "जन्नत-ए-कश्मीर" टूर को हर तरह से आरामदायक और यादगार बनाने के लिए सभी जरूरी सुविधाओं का खास ध्यान रखा है । यात्रियों के ठहरने के लिए अच्छे और आरामदेह होटलों की व्यवस्था की गई है, ताकि दिनभर की यात्रा के बाद रात को सुकून की नींद मिल सके। खाने-पीने की बात करें तो इस टूर में नाश्ते और रात के खाने की व्यवस्था शामिल है, जिसमें स्थानीय स्वादों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इससे यात्री न सिर्फ कश्मीर की प्राकृतिक खूबसूरती, बल्कि वहाँ की सांस्कृतिक और खानपान परंपरा से भी जुड़ पाएंगे।

3haEgSQpxZ4Ojoq.jpeg

IRCTC का यह टूर पैकेज खासतौर से उन यात्रियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो सितंबर के महीने में छुट्टियां बिताने की योजना बना रहे हैं। यदि आप भी उनमें शामिल हैं तो हो जाइये तैयार क्योंकि न तो टिकट की चिंता, न होटल की, न खाने की । सब व्यवस्था IRCTC करेगा । आपको बस इस खूबसूरत सफर का हिस्सा बनना है।

बुकिंग और जानकारी के लिए कहां संपर्क करें 

"जन्नत-ए-कश्मीर" टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी या बुकिंग के लिए यात्री सीधे पटना स्थित IRCTC कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। यह कार्यालय बिस्कोमान टावर की चौथी मंजिल पर, पश्चिम गांधी मैदान, पटना में स्थित है। इच्छुक यात्री 8595937731, 8595937732, 7003125136 या 7003125159 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, ईमेल के जरिए tourismpatna@irctc.com पर भी जानकारी ली जा सकती है।