उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी पति विपिन ने पुलिस एनकाउंटर में घायल होने के बाद जो बयान दिया, वह न सिर्फ चौंकाने वाला है बल्कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला भी है । जब वह बयान दे रहा था तब उसके चेहरे पर पछतावे की कोई रेखा दिखाई नहीं दे रही थी ।
अस्पताल में भर्ती विपिन ने कहा, “मुझे इस घटना का कोई पछतावा नहीं है...मैंने उसे नहीं मारा, वो खुद मरी।” विपिन पर अपनी पत्नी निक्की भाटी को लगातार प्रताड़ित करने और आग लगाकर मार डालने का आरोप है। अब जब वह पुलिस की कस्टडी में है । पुलिस एनकाउंटर में गोली से घायल होने के बाद फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
पुलिस एनकाउंटर में हुआ घायल
पुलिस का कहना है कि रविवार को विपिन को पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था । इसी दौरान उसने पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्तौल छीन ली और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा किया और अंततः उसके पैर में गोली मारी गई । उसके बाद घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
पुलिस के अनुसार एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब वे घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा कर रहे थे। वहां से ज्वलनशील पदार्थ की बोतलें भी बरामद की गई हैं, जिनका इस्तेमाल निक्की को जलाने में किया गया था। पुलिस एनकाउंटर में घायल होने के बाद जब मीडिया ने विपिन से मारपीट और हत्या को लेकर सवाल किए, तो उसने कहा, “पति-पत्नी के बीच झगड़े होना आम बात है। मैंने उसे नहीं मारा, वो खुद मरी।”
मारपीट के बाद जिंदा जलाने का आरोप, वीडियो से खुला राज
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर दो चौंकाने वाले वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में विपिन अपनी पत्नी निक्की को बालों से घसीटते हुए बेरहमी से पीटता दिखा। दूसरे वीडियो में गंभीर रूप से झुलसी निक्की सीढ़ियों से उतरती दिखाई देती है, उसकी हालत बेहद नाज़ुक होती है।
घटना के बाद निक्की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस जघन्य अपराध में केवल पति ही नहीं बल्कि उसके परिवार पर भी आरोप लगे हैं। विपिन का भाई,मां और पिता भी इस मामले में नामजद हैं । मां दया भी गिरफ्तार हो चुकी है लेकिन भाई और पिता फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। निक्की की बहन कंचन ने ही घटना का वीडियो बनाया और पुलिस को सौंपा ।
कंचन ने इस मामले में निक्की की सास दया, ससुर सत्यवीर, पति विपिन और जीजा ( खुद के पति ) रोहित भाटी पर एफआईआर दर्ज कराई है । कंचन की शादी भी उसी परिवार में हुई है । निक्की की विपिन से और कंचन की विपिन के भाई रोहित भाटी से शादी हुई ।
बेटा बोला. पापा ने लाइटर से आग लगा दी...
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को यह घटना हुई । कंचन ने बताया निक्की के पति विपिन ने पहले उसके साथ मारपीट की। जब मैं उसे बचाने गई तो मेरे साथ भी मारपीट हुई। विपिन ने मेरे गले पर तीन-चार मुक्के मारे। इसके बाद मैं बेहोश हो गई तो बहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई ।
कंचन के मुताबिक बहन की चीख सुनकर पड़ोसी भागकर आए और उन्होंने कंबल डालकर आग बुझाई । इसके बाद उसे लेकर फोर्टिस अस्पताल गए जहां से डॉक्टर ने सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका । निक्की के बेटे ने कहा कि, मम्मा के ऊपर पापा ने कुछ छिड़का...उसके बाद उन्हें चांटा मारा...फिर लाइटर से आग लगा दी।
निक्की दादरी थाना क्षेत्र के रूपबास गांव की रहने वाली थी । निक्की के पिता भिखारी सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने दामाद विपिन को दहेज में एक स्कॉर्पियों कार और बुलेट दी थी । लेकिन उसके घरवालों का लालच खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था । वे लोग आए दिन दहेज के लिए निक्की को टॉर्चर करते थे ।
निक्की के चाचा राज सिंह ने बताया कि शादी में हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया था । लेकिन इसके बावजूद विपिन और उसके घरवाले और दहेज की मांग करते रहे । अब वे 35 लाख रुपए और देने की मांग कर रहे थे । राज सिंह ने कहा कि दहेज के लिए ससुराल वाले दोनों भतीजियों के साथ मारपीट करते थे। उन्होंने बताया कि इसको लेकर पंचायत भी हुई लेकिन निक्की के ससुराल वाले नहीं माने ।