"मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो भी पूरा हुआ है । ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ है । मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।" ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बाबा विश्वनाथ की नगरी और अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं ।
पहलगाम की घटना और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा," आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं । 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था । 26 निर्दोष लोगों की कितनी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी । उनके परिवार की पीड़ा, उन बच्चों का दुख, बेटियों की वेदना से मेरा हृदय बहुत तकलीफ से गुजरा । तब मैं, बाबा विश्वनाथ से यही प्रार्थना कर रहा था कि सभी पीड़ित परिवार को ये दुख सहने की हिम्मत दे ।"
भारत पर जो वार करेगा, पाताल में भी नहीं बचेगा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से देश के दुश्मनों को आगाह किया और विपक्षी पार्टियों खासकर कांग्रेस को निशाने पर लिया । उन्होंने कहा कि, भारत पर जो वार करेगा वो पालात में भी नहीं बचेगा । विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि,ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कांग्रेस पार्टी और उनके दोस्तों के पेट में दर्द हो रहा है । वे इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया ।
उन्होनें कहा कि, आपने वो तस्वीरें देखी होंगी कि कैसे हमारे ड्रोन और मिसाइलों ने आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया । पाकिस्तान के कई सारे एयरबेस तो अब भी आईसीयू में पड़े हैं । पर पाकिस्तान का ये दुख सपा और कांग्रेस से नहीं देखा जा रहा ।
विकास योजनाओं की सौगात, किसान सम्मान निधि की किस्त जारी
वाराणसी में प्रधानमंत्री ने 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया । इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की । उन्होंने बताया कि देशभर के 10 करोड़ किसानों के खातों में कुल 21,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि, बीजेपी सरकार जो कहती है वो करके दिखाती हैं । आज पीएम किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन गई है । यूपी के सैकड़ों किसानों को इस योजना का लाभ मिला है ।
केंद्र सरकार की किसान धनधान्य योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत 2400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे । उन जिलों पर इ, योजना का फोकस होगा जहां पिछले सरकार की नीतियों की वजह किसान पिछड़ गए ।
पीएम फसल बीमा योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को दिया जा चुका है । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ये भी सुनिश्चित कर रही कि किसानों को फसलों की सही कीमत मिले । प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार का जोर कृषि क्षेत्र में महिलाओं का योगदान बढ़ाने पर है । तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है और अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बना चुकी है । पीएम मोदी ने कहा, “मेरे विकास का मंत्र है, ‘जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी प्राथमिकता । हम यही रास्ता लेकर चल रहे हैं।”
शिव भक्ति और शैव परंपरा के जरिए 'एक भारत, श्रेष्ण भारत' का उद्घोष
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन हाल ही के अपने तमिलनाडु दौरे का भी ज़िक्र किया, जहां उन्होंने 1,000 साल पुराने एक ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा की । उन्होंने कहा कि यह मंदिर चोल साम्राज्य के महान राजा राजेंद्र चोल द्वारा बनवाया गया था, जिन्होंने उत्तर भारत से गंगाजल मंगवाकर दक्षिण भारत में जलाभिषेक किया था। हजार साल पहले अपनी शिव भक्ति और शैव परंपरा के जरिए राजेंद्र चोल ने एक भारत और श्रेष्ण भारत का उद्घोष किया । आज हम अपने प्रयासों के जरिए उसे आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं ।
भोलेनाथ और मां गंगा को प्रणाम करता हूं
वाराणसी के मंच से पीएम मोदी ने मां गंगा को प्रणाम किया और हर-हर महादेव का जयकारा भी लगाया । उन्होंने कहा कि काशी में गंगाजल लेकर जाते हुए शिवभक्तों की दिव्य तस्वीरें देखने का अवसर मिल रहा है, खासकर सावन के पहले सोमवार को जब हमारे बंधु बाबा का जलाभिषेक करने निकलते हैं, यह बहुत ही मनोरम दृश्य होता है । डमरू की आवाज से अद्भुत भाव पैदा होता है ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, मेरी भी बहुत इच्छा थी कि सावन के पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ और मार्कंडेय महादेव के दर्शन करूं । परन्तु मेरे वहां जाने से भक्तों को परेशानी न हो और उनके दर्शन में बाधा न पड़े इसलिए मैं आज यहीं से भोलेनाथ और मां गंगा को प्रणाम कर रहा हूं ।