इस वर्ष 11 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, और इसके साथ ही देशभर में कांवड़ यात्रा का शुभारंभ भी होगा। अनुमान है कि इस बार करीब 4 करोड़ कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिव मंदिरों तक पहुंचेंगे। लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले ही एक नया विवाद सुर्खियों में है – होटल और ढाबों की ‘धार्मिक पहचान’ को लेकर।
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और बरेली में कांवड़ मार्ग पर आने वाले होटल, ढाबे और ठेलों को लेकर पहचान का मुद्दा गरमा गया है। हिंदू महासभा ने इस पर एक अभियान छेड़ दिया है जिसमें दुकानदारों से कहा जा रहा है कि वे अपनी दुकान पर ‘मैं हिंदू हूं’ के पोस्टर लगाएं, भगवा झंडा फहराएं और भगवान वराह का चित्र लगाएं।
"सनातन धर्म की पहचान ज़रूरी"
हिंदू महासभा के प्रवक्ता यशवीर महाराज ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों पर सनातन धर्म से जुड़ा प्रतीक चिह्न जरूर लगाएं ताकि कांवड़िए यह पहचान सकें कि दुकान किस धर्म से जुड़ी है।
यशवीर महाराज का बयान:
"जहां भगवान वराह का चित्र होगा, वहां समझिए थूक, मूत्र करने वाला गैंग नहीं है। वहां सिर्फ सनातन धर्म के लोगों की ही खानपान की दुकानें हैं।"
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है, जहां कुछ लोग इसे धार्मिक भेदभाव करार दे रहे हैं, तो कुछ इसे कांवड़ियों की सुरक्षा और भावनात्मक सुविधा से जोड़कर देख रहे हैं।
सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का उपद्रव या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट्स पर निगरानी रखी जाए और यदि कोई धार्मिक भड़काऊ गतिविधि हो रही हो तो तत्काल कार्रवाई की जाए।
यह सवाल अब गंभीर बहस का मुद्दा बन चुका है – क्या दुकानों की पहचान बताना जरूरी है? एक ओर जहां कुछ संगठन इसे धार्मिक पारदर्शिता बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई सामाजिक संगठन और मानवाधिकार कार्यकर्ता इसे धार्मिक आधार पर भेदभाव और बहिष्कार की ओर इशारा मान रहे हैं।
कब से कब तक चलेगी कांवड़ यात्रा?
प्रारंभ: 11 जुलाई 2024
समापन: 23 जुलाई 2024
इस दौरान कांवड़िए हरिद्वार, गौमुख, गंगोत्री जैसे तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर अपने गांव के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे
गौरतलब है कि 2023 में भी कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों को अपनी पहचान सार्वजनिक करने को कहा गया था। कई जगह दुकानों पर नामपट्ट लगाने और नॉन-वेज हटाने की बात भी सामने आई थी। यह चलन इस बार और अधिक औपचारिक रूप लेता दिख रहा है।