Home Vastu : वास्तु के अनुसार मकान बनाने से मिलेगा सुख

Authored By: News Corridors Desk | 16 Oct 2025, 12:17 PM
news-banner

वास्तु के अनुसार मकान बनाने से मिलेगा सुख

वाराणसी। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में मकान बनाते समय वास्तु का ध्यान रखने और शास्त्र सम्मत ज्योतिषीय आधार पर घर को व्यवस्थित करने की सलाह दी गई और शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। 

मकान के मानचित्र पर प्रस्तुत किया शोध-पत्र

सम्मेलन में विशेषज्ञों में कहा मकान में पूर्व और दक्षिण दिशा के अग्नि कोण में रसोईघर, पश्चिम में स्नानागार और धन संपत्ति के लिए उत्तर दिशा तय की गई है। वह कुबेर का स्थान है। उत्तर पूर्व के ईशान कोण पर पूजा घर होना चाहिए। शास्त्रों की रचना मानव कल्याण के लिए बना है। दक्षिण दिशा वास्तु के अनुसार शुभ नहीं होता लेकिन शोधन के बाद सुख शांति के साथ जिया जा सकता है।उत्तर और पूर्व मुखी घर को सबसे सही माना जाता है। डॉ. तिवारी ने कहा कि बिना वास्तु शांति किए घर में प्रवेश नहीं कर सकते। शिलान्यास पूजन अग्नि कोण में होता है। इस काम को वेद पाठी और ब्राह्मणों से कराना चाहिए।

अर्चना भारद्वाज ने वास्तु दोषों एवं उनके निवारण पर जानकारी दी।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग एवं इंदौर स्थित माँ शारदा ज्योतिषधाम अनुसंधान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। देशभर से पधारे 350 से अधिक विद्वानों, आचार्यों एवं शोधार्थियों ने ज्योतिष एवं वास्तु के विविध पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

100 विद्वानों ने प्रस्तुत किया तकनीकी और समाजिक मुद्दे पर शोधपत्र

ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार पाण्डेय ने सम्मेलन की उपलब्धियाँ साझा करते हुए बताया कि 100 से अधिक विद्वानों ने विभिन्न तकनीकी एवं सामाजिक विषयों पर प्रस्तुतियाँ दीं। अर्चना भारद्वाज ने वास्तु दोषों एवं उनके निवारण पर जानकारी दी, जबकि डिम्पल शर्मा ने ज्योतिष के नवीन अनुप्रयोगों पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक असंतोष को दूर करने हेतु सरल उपाय बताए।