शनिवार को भारी बारिश साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में तबाही का कारण बन गई । हरि नगर में एक इमारत की दीवार ढह गई जिसके मलबे में 8 लोग दब गए । बाद में इलाज के दौरान सभी घायलों की मौत हो गई । मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं। सुबह 9 बजे के करीब यह हादसा हुआ ।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ पुलिस-पाशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया । इनमें से 5 लोगों को सफदरजंग अस्पताल, 3 घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया । एक अन्य शख्स को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया । परन्तु इन्हे बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई।
मृतकों में 30 वर्षीय शबीबुल, 30 वर्षीय रबीबुल और 45 वर्षीय मुत्तु अली , 25 वर्षीय रुबीना, 25 वर्षीय डॉली शामिल है । दो बच्चियों 6 वर्षीय रुखसाना और सात वर्षीय हसीना की भी हादसे में मौत हो गई ।
स्थानीय लोगों ने बिना देर किए बचाव कार्य शुरू कर दिया
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बिना देर किए मलबा हटाना शुरू कर दिया और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में मदद की । प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा बेहद दर्दनाक था और ज्यादातर लोगों को जब बाहर निकाला गया तब वो गंभीर रूप से घायल थे ।
एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि भारी बारिश के कारण झुग्गियों में एक दीवार गिर गई । उन्होंने बताया कि ये झुग्गियां 10-15 साल पुरानी है और यहां ज्यादातर कबाड़ी वाले लोग रहते थे । दीवार गिरने से आठ लोग घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया ।
शुरुआती जांच के आधार पर उन्होंने बताया कि जो दीवार गिरी उसकी नींव काफी कमजोर थी और भारी बारिश की वजह से वह गिर गई । हादसे के बाद झुग्गी को खाली करा दिया गया है ताकि आगे ऐसी घटना न हो । बता दें कि पिछले महीने भी दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत ढह गई थी और इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी ।