हज 2026 के आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

Authored By: News Corridors Desk | 08 Jul 2025, 05:27 PM
news-banner

अगर आप साल 2026 में हज यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय हज समिति ने हज 2026 के लिए आधिकारिक आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

आवेदन की तारीखें

आवेदन शुरू: 7 जुलाई 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025 (रात 11:59 बजे तक)

कहां और कैसे करें आवेदन?

हज 2026 के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है। इसके लिए दो आधिकारिक प्लेटफॉर्म हैं:

हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट

HAJ SUVIDHA मोबाइल ऐप – जो एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध है

आवेदन से पहले ध्यान देने योग्य बातें

आवेदन के समय वैध पासपोर्ट अनिवार्य है।

पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2026 तक होनी चाहिए।

अंतिम तिथि (31 जुलाई 2025) तक पासपोर्ट जारी होना चाहिए।

दिशा-निर्देश पढ़ना जरूरी:

आवेदन करने से पहले हज गाइडलाइन और वचन-पत्र ध्यान से पढ़ें।

हज कमेटी की वेबसाइट पर सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं।

आवेदन रद्द करने पर जुर्माना

अगर कोई आवेदक हज के लिए चुने जाने के बाद बिना किसी वैध कारण (जैसे मृत्यु या मेडिकल इमरजेंसी) के अपनी यात्रा रद्द करता है, तो उस पर जुर्माना लग सकता है।

इससे वित्तीय नुकसान होने की आशंका रहती है।


हज इस्लाम धर्म के पांच स्तंभों में से एक है। यह यात्रा सऊदी अरब के मक्का और मदीना शहरों में की जाती है। हज करने की इच्छा हर मुसलमान की होती है और जीवन में एक बार यह यात्रा करना धार्मिक रूप से आवश्यक माना गया है। हज यात्रा की अवधि करीब 40 दिनों की होती है।

किन्हें प्राथमिकता मिलती है?

वरिष्ठ नागरिक

पहले कभी हज न करने वाले

महिला यात्रियों के लिए विशेष सुविधा

समूह में आवेदन करने वालों के लिए अलग प्रक्रिया

 क्या-क्या होता है हज पैकेज में?

हज पैकेज में निम्नलिखित सुविधाएं शामिल रहती हैं:

वीजा एवं टिकट

सऊदी अरब में रहने की व्यवस्था

मक्का-मदीना में ट्रांसपोर्ट

स्वास्थ्य सुविधाएं

गाइड और हज अधिकारी की सहायता

महत्वपूर्ण लिंक

हज समिति पोर्टल: https://hajcommittee.gov.in