नेपाल में ऐसी सरकार किसी ने सोची थी?, दुनिया की सरकारें सोच में पड़ीं

Authored By: News Corridors Desk | 13 Sep 2025, 01:01 PM
news-banner

आग, लूट और मौतों की आग में सुलगते नेपाल में अब शांति की हवा बहने लगी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ भड़की 'जेन-जेड' आगजनी ने पूरे देश को हिला दिया था, लेकिन अब काठमांडू की सड़कें फिर से सांस ले रही हैं। सुबह 5 बजे सेना ने कर्फ्यू और निषेधाज्ञा हटा दी – जैसे कोई भारी बोझ उतर गया हो! पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की ने कल शपथ लेते ही अंतरिम प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया। पहली बार कोई महिला संभालेगी नेपाल की कमान ।

आग बुझी, लेकिन जख्म गहरे
पिछले हफ्ते भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों ने तांडव मचा दिया। संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, पीएम हाउस – सब आग के हवाले हो गए। मौतों का आंकड़ा 51 पर पहुंचा: 21 प्रदर्शनकारी, 9 कैदी, 3 पुलिसवाले और 18 बेकसूर। करीब 1,700 घायल हुए, लेकिन 1,000 तो घर लौट चुके। पशुपतिनाथ के आर्यघाट पर शुक्रवार को कई शवों का अंतिम संस्कार हुआ – आंसुओं की नदी बहती रही।

होटल इंडस्ट्री को लगा सबसे बड़ा झटका! दो दर्जन होटलों में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी से 25 अरब नेपाली रुपये का नुकसान हुआ। पोखरा के टूरिस्ट स्पॉट्स से काठमांडू के हिल्टन तक – सब तबाह हुआ। पर्यटन का इंजन ठप तो हो गया, लेकिन अब भी उम्मीद की किरण बाकी है।

भ्रष्टाचार की 'आयरन लेडी' संभालेंगी कमान

के.पी. शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया – सैकड़ों गुस्सैलों ने उनके दफ्तर पर धावा बोल दिया था। सोशल मीडिया बैन हटने के बाद भी हिंसा नहीं रुकी। लेकिन अब सुशीला कार्की का दौरआ गया है जोकि युवाओं की पंसद बन चुकी है, 73 साल की ये पूर्व चीफ जस्टिस भ्रष्टाचार की कटु आलोचक हैं। जेन-जेड प्रोटेस्टर्स ने ही उनका नाम आगे बढ़ाया था।

बताते चलें काठमांडू के रहने वाले लोगों का कहना हैं, "सुशीला दीदी नए युग की शुरुआत करेंगी। देश सुरक्षित हो, विकास दौड़े – यही हमारी आस है" बिरगंज में लोग उम्मीद बांधे बैठे हैं, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, मंत्रियों की संपत्ति जांच हो जिसके बाद नेपाल में अलग ही चमक देखी जाएगी, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने 6 महीने में चुनाव का ऐलान किया जिसमें मार्च 2026 से पहले नई सरकार बनने की बात हुई।

पुलिस की अपील
नेपाल में इस तरह के हंगामे के बाद पुलिस अलर्ट पर है, कहा जा रहा है कि हिंसा के वीडियो, फोटो या सबूत आपके पास हैं? तो इसे तुरंत शेयर करें। आधिकारिक ईमेल पर भेजा जाए जिससे  दोषी बचे ना जाएं उसे पकड़ने में आसानी हो । थाने जलाए गए, चौकियां तोड़ी गईं, लेकिन अब सब पटरी पर देखा जा रहा है। यहां फिलहाल सेना की मौजूदगी कुछ दिन और रहेगी जिससे ये  शांति की रखवाली करेंगे।
यहां तनाव के बाद 12,500 कैदी जेल तोड़कर फरार हुए थे, लेकिन काठमांडू एयरपोर्ट फिर चालू किया गया, सड़कें हिलोर ले रही है। पीएम मोदी ने भी सुशीला को बधाई दी।