नवरात्रि से पहले डेयरी प्रोडक्ट्स हुए सस्ते: अमूल और मदर डेयरी ने 700+ आइटम्स पर कीमतें घटाईं

Authored By: News Corridors Desk | 21 Sep 2025, 04:18 PM
news-banner

अब स्वाद भी वही, और जेब पर बोझ भी कम!

"नवरात्रि से ठीक पहले आम लोगो को बड़ी राहत मिली है  सरकार द्वारा GST दर घटाने के बाद अमूल और मदर डेयरी ने अपने पनीर, आइसक्रीम, दही और दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की है। देश में जीएसटी रेट्स में बदलाव का असर अभी से दिखने लगा है। दूध, पनीर, मक्खन जैसे कई डेयरी प्रोडक्ट्स पर जीएसटी की दरें बदली गई हैं और कंपनियों ने इसके हिसाब से अपने दाम भी कम कर दिए हैं।

सबसे पहले मदर डेयरी ने अपने सस्ते हुए प्रोडक्ट्स की जानकारी दी। इसके बाद शनिवार को अमूल ने भी करीब 700 प्रोडक्ट्स की नई रेट लिस्ट जारी कर दी। इन लिस्ट्स को देखकर साफ है कि ग्राहकों को अब इन चीज़ों पर अच्छा फायदा मिलने वाला है – और ये नए दाम कल यानी 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे। 

मदर डेयरी ने अपने कई डेयरी प्रोडक्ट्स के दाम कम कर दिए हैं। कंपनी ने बताया कि अब जीएसटी में जो राहत मिली है, उसका पूरा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा। कंपनी के ज़्यादातर प्रोडक्ट अब या तो बिलकुल टैक्स फ्री हैं या सिर्फ 5% जीएसटी के दायरे में आते हैं।  

  
1 लीटर पैक वाला दूध पहले ₹77 का था, अब ₹75 में मिलेगा।
450 एमएल दूध की कीमत ₹33 से घटकर ₹32 हो गई है।
200 ग्राम पनीर अब ₹95 की जगह ₹92 में मिलेगा।
400 ग्राम पनीर की कीमत ₹180 से घटकर ₹174 हो गई है।
500 ग्राम मक्खन पहले ₹305 का था, अब ₹285 में मिलेगा।
100 ग्राम मक्खन ₹62 से घटकर ₹58 का हो गया है।

इसके अलावा मदर डेयरी ने आइसक्रीम की कीमतें भी कम कर दी हैं। अब 45 ग्राम वाली आइसकैंडी, 50 मिलीलीटर वनीला कप और 30 मिलीलीटर चोकोबार की कीमत 10 रुपये की जगह 9 रुपये होगी। 100 मिलीलीटर वाले चोको वनीला और बटरस्कॉच कोन की कीमत भी कम होकर अब 30 रुपये से 25 रुपये और 35 रुपये से 30 रुपये हो गई है। इसके अलावा कई और चीज़ों के दाम भी घटाए गए हैं।

अमूल ब्रांड को चलाने वाली गुजरात CO.ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बताया कि घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स जैसे 700 से ज्यादा पैकेज्ड प्रोडक्ट्स के दाम घटाए गए हैं। ये नए रेट्स 22 सितंबर से लागू होंगे। 

200 ग्राम पनीर पहले ₹99 का था, अब ₹95 में मिलेगा।
1 किलो पनीर की कीमत ₹455 से घटकर ₹440 हो गई है।
500 ग्राम मक्खन अब ₹305 की जगह ₹285 में मिलेगा।
100 ग्राम मक्खन ₹62 से घटकर ₹58 का हो गया है।

इसी के साथ अमूल डार्क चॉकलेट, अमूल मिल्क चॉकलेट, और अमूल बटर कुकीज के दाम भी घटा दिए गए है,ये जीएसटी कट आम लोगों के लिए अच्छा फैसला है। रोज़ इस्तेमाल होने वाली चीज़ें जैसे दूध, पनीर और मक्खन सस्ते हो गए हैं, तो थोड़ी राहत तो मिलेगी ही