वाराणसी में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि बेटियां लिवइन रिलेशन में बिल्कुल न जाएं। वरना उनका जीवन खराब हो जाएगा। कारण कि हर जगह काले कौवे आप पर निगाह लगाए बैठे हैं। इसलिए आपको बहुत अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।
राज्यपाल की चेतावनी: बेटियां रहें सतर्क
वाराणसी में जापान के सहयोग से बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 47वें दीक्षा समारोह में बुधवार को बेटियों को लेकर उन्होंने यह बात कही। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर बेटियां लिवइन रिलेशन में जाएंगी तो उनकी घर-गृहस्थी तो खराब होगी ही, उनके 50-50 टुकड़े भी हो सकते हैं।
हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं जिन्हें जानकर बहुत कष्ट होता है।
राज्यपाल ने सलाह दी कि बेटियां बहुत अधिक सतर्क व सजग रहें। दीक्षान्त समारोह में काशी विद्यापीठ के 101 विद्यार्थियों को गोल्ड के साथ तीन ट्रांसजेंडर सहित 71,243 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गई।
पाक्सो एक्ट का जिक्र
राज्यपाल ने पाक्सो एक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि पीड़ित बेटियों से वे खुद अकेले में मिली थीं। हर बेटियों की अपनी अलग-अलग कहानी थी, जो विचलित करने वाली थी। एक जज से अपनी भेंट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जज साहब ने भी बेटियों के प्रति चिंता जताई थी और जज राज्यपाल से मांग की थी कि सभी विश्वविद्यालयों में छात्राओं को इसके प्रति जागरूक किया जाए ताकि वे लिव इन रिलेशन का शिकार होने से बचें।
इसकी वजह बताते उन्होंने कहा कि ये ऐसी लड़कियां थीं जिनकी उम्र महज 15, 17, 18, 19, 20 साल थी। वो गर्भवती थीं, जिनका कोई इस्तेमाल कर छोड़ दिया था। ऐसी बेटियां न तो ससुराल पक्ष की थी और न ही मायके। इसलिए मैं कहती हूं, बेटियाें को सावधान रहते हुए शोषण से बचना होगा।