उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है । महंगाई भत्ते में की गई यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी । इस तरह सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता अब 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है । इससे पहले योगी सरकार ने दीपावली के मौके पर सरकारी कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की थी जो एक जुलाई 2024 से प्रभावी था ।
सीएम योगी ने राज्य कर्मचारियों की दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सरकार के फैसले के बारे में बताया और लाभान्वित होने वाले कर्मचारियों को बधाई दी ।
सीएम योगी ने लिखा - राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को 53% की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता को दिनांक 01.01.2025 से 55% किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से लगभग 16 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। आप सभी को हार्दिक बधाई!
सरकार के फैसले से राज्य के 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनर्स को फायदा पहुंचेगा ।
पिछले दिनों केंद्र सरकार की ओर से अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ाए जाने के बाद से राज्य सरकार के कर्मचारी भी महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने का इंतजार कर रहे थे ।