बिहार में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, BSSC ने 5,208 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

Authored By: News Corridors Desk | 05 Aug 2025, 01:35 PM
news-banner

बिहार में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है । बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी BSSC ने राज्य में बड़ी संख्या में नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । खास बात यह है कि इसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवारों के लिए भरपूर मौका है । महिला उम्मीदवारों को 35% आरक्षण का लाभ भी मिलेगा । 

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने ऑफिस असिस्टेंट और ग्रेजुएट लेवल (CGL) के पदों पर कुल 5208 रिक्तियां निकली हैं । यानी अगर आप 10वीं पास हैं, या फिर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है तो आपके लिए सुनहरा मौका है। जो ग्रैजुएट हैं उनके लिए दोनों विकल्प खुले हैं । 

BSSC ने इन दोनों भर्तियों के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया है । ऑफिस असिस्टेंट के लिए 3727 पद, जबकि ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए 1481 पद हैं । तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं कि किन-किन विभागों में भर्ती होनी है , कौन आवेदन कर सकता है, कितनी उम्र होनी चाहिए ,कब से फॉर्म भरे जाएंगे और परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा ?

ऑफिस असिस्टेंट के लिए कुल 3,727 पद 

BSSC के नोटिफिकेशन के अनुसार ऑफिस असिस्टेंट के लिए कुल 3,727 पद रखे गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा रिक्तियां पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में हैं, जहां 1138 पद खाली हैं। इसके अलावा भवन निर्माण विभाग में 500 पदों पर भर्ती होनी है । इनके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं । आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 24 सितंबर 2025 तक चलेगी।

उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त 2025 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए। रिजर्वेशन कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी । महिलाओं और पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल की छूट दी जाएगी, जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम पांच साल की छूट मिलेगी । महिला उम्मीदवारों को 35% आरक्षण भी दिया जा रहा है।

ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए कुल 1,481 पद

ग्रेजुएट लेवल (CGL) भर्ती के तहत  कुल 1,481 पदों को भरा जाएगा । इसमें सबसे ज्यादा पद सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना में हैं । यहां 1061 पदों पर असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर की नियुक्ति होनी है। इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है । यहां आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू होगी और 17 सितंबर 2025 तक चलेगी।

ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए भी उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र उम्र 01 अगस्त 2025 तक 21 साल और अधिकतम उम्र 37 साल रखी गई है। आरक्षित वर्गों को इसमें भी आयु सीमा में छूट मिलेगी। महिलाओं के लिए इस भर्ती में कुल 510 पद आरक्षित किए गए हैं।

दो चरणों में होगी चयन प्रक्रिया 

दोनों ही कैटेगरी की भर्तियों में चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी । पहले प्रीलिम्स परीक्षा और फिर मेन्स परीक्षा । प्रीलिम्स परीक्षा कुल दो घंटे की होगी, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सामान्य अध्ययन के 40 अंक, गणित के 30 अंक और हिंदी के 30 अंक रखे गए हैं। हर सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर देने पर 1 अंक काटा जाएगा यानी निगेटिव मार्किंग होगी।

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी, ईबीसी और अन्य राज्य के सभी वर्गों के उम्मीदवारों को प्रति भर्ती ₹540 फीस देनी होगी। वहीं, बिहार के SC, ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए फीस ₹135 तय की गई है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in या onlinebssc.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।