गंभीर की सिफारिश या चयनकर्ताओं की चूक? एशिया कप 2025 में हर्षित राणा की एंट्री पर क्यों उठ रहे सवाल ?

Authored By: News Corridors Desk | 23 Aug 2025, 06:45 PM
news-banner

संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2025 के शुरू होने अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं । भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है और टीम अपने मिशन की तैयारी में भी जुट गई है । परन्तु इन सब के बीच टीम में तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा का चयन चर्चा का विषय बन गया है । कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस दोनों ही इस फैसले से हैरान हैं और सोशल मीडिया पर भी यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि,ना तो हालिया परफॉर्मेंस दमदार, ना ही आईपीएल 2025 में कुछ खास कमाल, फिर भी उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल गई ? 

IPL में औसत प्रदर्शन, फिर भी टीम इंडिया में जगह

हर्षित राणा ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 13 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 15 विकेट लिए । गेंदबाजी में उनका औसत 29.86 रहा और इकॉनॉमी रेट 10.18 । यह आंकड़ा साधारण प्रदर्शन की ओर इशारा करता है और इसे तेज़ गेंदबाज़ के लिए खास प्रभावशाली नहीं माना जा सकता है । इसके बावजूद हर्षित को एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया।

कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उठाए सवाल 

हर्षित राणा के टीम में चयन को लेकर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी सवाल उठाए हैं । पूर्व कप्तान और चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने हर्षित के चयन पर हैरानी जताते हुए कहा, "हर्षित राणा टीम में कहां से आ गए? उनका आईपीएल प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इकॉनॉमी 10 से ऊपर थी। फिर आप प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को क्या संदेश दे रहे हैं?"
वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस फैसले को अजीब बताया ।

उन्होंने कहा,"हर्षित का मामला दिलचस्प है। आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन सामान्य रहा। केवल एक मैच में, जब वो शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट बने थे, उन्होंने 3 विकेट लिए और 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने। पर उस एक मैच के दम पर टीम इंडिया में वापसी, वो भी एशिया कप जैसी प्रतियोगिता के लिए, समझ से बाहर है।"

गौतम गंभीर का नाम चर्चा में क्यों ?

सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले में चयनकर्ताओं से ज्यादा टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की चर्चा हो रही है । कई यूज़र्स का मानना है कि हर्षित राणा को टीम में जगह दिलाने में गौतम गंभीर की भूमिका हो सकती है । जब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे, तो 2024 में टीम ने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी और उस सीजन में हर्षित ने 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। लोगों का मानना है कि वही पुराना प्रदर्शन और गौतम गंभीर से जुड़ाव का संभवत: हर्षित को फायदा मिला है ।

 हर्षित राणा चयन को लेकर सवाल इस वजह से भी उठने शुरू हो गए जब यह सामने आया कि श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी एशिया कप टीम में नहीं हैं । मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कई खिलाड़ियों के बाहर होने की वजहें बताईं, लेकिन हर्षित राणा की एंट्री को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया ।