मंडी में बाढ़ का कहर: लोगों का हाल जानने नहीं पहुंची सांसद,सवाल उठे तो अब दे रहीं सफाई

Authored By: News Corridors Desk | 04 Jul 2025, 06:49 PM
news-banner

हिमाचल प्रदेश के मंडी और सिराज क्षेत्रों में हाल ही में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं ने व्यापक तबाही मचाई है। सड़कों के कटने, गांवों के जलमग्न होने और लोगों के लापता होने से स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। मंडी जिले में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 31 लोग लापता हैं। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं, लेकिन स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा।

मंडी की सांसद कंगना रनौत पर सवालों की बौछार

आपदा के इस संकटपूर्ण समय में मंडी से सांसद कंगना रनौत की गैरमौजूदगी पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने सवाल उठाए कि जब उनका क्षेत्र इस तरह की प्राकृतिक त्रासदी से जूझ रहा है, तब उनकी सांसद कहां हैं?

स्थानीय लोगों का कहना है कि कंगना को ऐसे समय में अपने क्षेत्र में रहकर लोगों की मदद करनी चाहिए थी, न कि सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सफाई देनी चाहिए।

पूर्व CM जयराम ठाकुर ने भी कंगना पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता में कंगना रनौत का नाम लिए बिना उनकी अनुपस्थिति पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “जिनको अपने क्षेत्र की चिंता नहीं है, उस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा। हम लोग यहां जीने-मरने के लिए हैं।” उनका यह बयान साफ संकेत देता है कि पार्टी के भीतर भी कंगना की कार्यशैली को लेकर असंतोष है।

कंगना रनौत ने दी सफाई, कहा – ‘नेता प्रतिपक्ष की सलाह पर रुकी हूं’

लगातार बढ़ती आलोचनाओं के बीच कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा कि वह मंडी और सिराज के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करना चाहती थीं, लेकिन जयराम ठाकुर ने उन्हें सलाह दी कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते, तब तक जाना उचित नहीं होगा। उन्होंने लिखा “रेड अलर्ट जारी है और प्रशासन की अनुमति मिलते ही मैं प्रभावित इलाकों में पहुंच जाऊंगी।”

कांग्रेस ने भी कंगना को लिया निशाने पर

कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर कंगना पर तीखा हमला बोला है। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कांग्रेस ने लिखा: सांसद कंगना रनौत को मंडी के लोगों की चिंता नहीं है – ये हम नहीं, भाजपा के ही नेता जयराम ठाकुर कह रहे हैं।  इस तरह राजनीतिक दलों ने त्रासदी के बीच कंगना की अनुपस्थिति को बड़ा मुद्दा बना लिया है।

कंगना की सफाई के बावजूद सोशल मीडिया पर लोगों की नाराज़गी खत्म नहीं हुई है। आम जनता का कहना है कि आपदा के समय सांसद का फील्ड में रहना ज्यादा जरूरी है, न कि सिर्फ डिजिटल उपस्थिति से ज़िम्मेदारी निभाना।