दीपावली के मौके पर दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू से वाराणसी आने-जाने वाले विमान किराये में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। आम दिनों में जहां मुंबई से वाराणसी फ्लाइट टिकट चार से पांच हजार रुपये के बीच होता था, वहीं अब यह बढ़कर 29,604 रुपये तक पहुंच गया है। इसके अलावा, दिल्ली से वाराणसी का किराया भी तीन गुना बढ़कर 25 हजार रुपये से ऊपर हो गया है।
फ्लाइट्स में सीटें लगभग फुल
विमानन कंपनियों के अनुसार, सभी फ्लाइट्स में लगभग 90% सीटें भर चुकी हैं, जिसके कारण टिकट के दाम कम होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइस जेट और अकासा एयर समेत कई एयरलाइंस ने दीपावली के समय टिकट के दाम काफी बढ़ा दिए हैं।
दिल्ली से वाराणसी का महंगा सफर
दिल्ली से वाराणसी की फ्लाइट टिकट आम दिनों में 3000 से 4500 रुपये के बीच होती थी, जो अब 25 हजार रुपये से भी ऊपर पहुंच गई है। एयर इंडिया का किराया लगभग 15,374 रुपये, इंडिगो का 11,100 रुपये और स्पाइस जेट का 12,915 रुपये तक पहुंच चुका है।
मुंबई और बंगलूरू से भी बढ़े किराये
मुंबई से वाराणसी के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट का किराया 29,604 रुपये तक पहुंच गया है। कनेक्टिंग फ्लाइट्स के लिए किराया 68,516 रुपये तक भी देखा गया है। वहीं, बंगलूरू से वाराणसी के लिए एयर इंडिया का किराया 21,641 रुपये, स्पाइस जेट का 18,000 रुपये और इंडिगो का 14,889 रुपये तक हो गया है।
दीपावली के त्योहारी सीजन में यात्रा करने वाले यात्रियों को विमान किराये में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे सफर महंगा हो गया है।