कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग, जानिए किसने ली जिम्मेदारी

Authored By: News Corridors Desk | 07 Aug 2025, 08:55 PM
news-banner

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे शहर में मौजूद 'कैप्स कैफे' पर एक बार फिर फायरिंग की गई है । यह दूसरी बार है जब कपिल के कैफे को इस तरह से निशाना बनाया गया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग कार में बैठे हुए कैफे की तरफ गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं ।

फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। कपिल शर्मा की ओर से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है।

गोल्डी ढिल्लन नाम के गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लन नाम के एक गैंगस्टर ने ली है। खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि यह फायरिंग उसी के गैंग ने की है।

गोल्डी ढिल्लन के नाम से जारी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "जय श्री राम, सत श्री अकाल, राम-राम सभी भाइयों को। आज जो फायरिंग हुई कपिल शर्मा के सरे वाले कैफे पर, उसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं। हमने कपिल को कॉल किया था, लेकिन उसे रिंग नहीं सुनाई दी तो कार्रवाई करनी पड़ी । अगर अब भी रिंग सुनाई नहीं देगी तो अगली कार्रवाई मुंबई में करेंगे।" 

कपिल के कैफे पर पहले भी हुई थी फायरिंग

इससे पहले 10 जुलाई को भी कपिल शर्मा के इसी कैफे पर फायरिंग हुई थी। उस समय भी एक वीडियो क्लिप सामने आया था, जिसमें एक शख्स कार से पिस्टल निकालकर कैफे की तरफ कई राउंड फायर करता दिखा था । उस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी ।

हरजीत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ बताया जाता है । लड्डी के अनुसार यह हमला निहंग सिखों की वेश-भूषा और धर्मिक परंपराओं पर शो में की गई कथित टिप्पणी के कारण किया गया था । उसने कहा था कि जिस तरह की टिप्पणी की गई वह उसके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती थीं ।