त्योहार नज़दीक हैं…रेलवे के नियम बदल गए हैं...क्या आपने अपना टिकट बुक किया ?

Authored By: News Corridors Desk | 20 Aug 2025, 07:28 PM
news-banner

जरा सोचिये...दिवाली या छठ पूजा का त्यौहार है । घर में सब तैयारी पूरी हो चुकी है और मां फोन पर कह रही हैं, सब तैयार है बेटा… बस तुम आ जाओ । आपका घर जाने का उत्साह दोगुणा हो जाता है । लेकिन जब आप IRCTC ऐप या उसकी वेबसाइट खोलते हैं तो पता चलता है कि सीटें तो फुल हो चुकी है । आपको स्क्रीन पर दिखाई देता है 'वेटिंग लिस्ट' और वो भी 100 से ऊपर ।

 बस एक झटके में सारा उत्साह ठंढ़ा पड़ जाता है । आप सोचने लगते हैं...घर की दहलीज़, मां की रसोई और अपनों की मुस्कान...यही तो त्योहार की असली मिठास थी... । अगर आप इस स्थिति से बचना चाहते हैं और अपनों के बीच पहुंच कर त्यौहार की खुशियों में शामिल होना चाहते हैं, तो जान लीजिए, इस बार रेलवे ने बुकिंग से जुड़े नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है, जो 1 नवंबर 2024 से लागू हो चुकी है। इसलिए बिना देर किए अपना टिकट बुक करा लीजिए ।

अब 120 दिन की जगह 60 दिन पहले खुलेगी टिकट बुकिंग की विंडो 

रेलवे ने अब टिकट बुकिंग की समय-सीमा घटाकर सिर्फ 60 दिन कर दी है। पहले यात्रियों को 120 दिन पहले से टिकट बुक करने की सुविधा थी, लेकिन अब यह समय सीमा आधी रह गई है । इसका मतलब यह हुआ कि यदि आप किसी खास तारीख को यात्रा करना चाहते हैं, तो आप उसके ठीक 60 दिन पहले बुकिंग कर सकते हैं । अगर ट्रेन आपके गंतव्य तक अगले दिन पहुंचती है, तो बुकिंग 61 दिन पहले खुलेगी। कुछ चुनिंदा इंटरसिटी ट्रेनों के लिए यह नियम थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन ज़्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनों में अब यही व्यवस्था लागू होगी ।

अब टिकट लेना और भी चुनौतीपूर्ण

हालांकि बुकिंग की विंडो छोटी कर दी गई है, लेकिन यात्रियों की संख्या और त्योहारों की भीड़ में कोई कमी नहीं है । असल में, अब स्थिति पहले से भी ज़्यादा चुनौतीपूर्ण हो गई है। त्योहारों के दौरान जैसे ही बुकिंग खुलती है, चंद मिनटों में सारी सीटें भर जाती हैं। जो यात्री समय से नहीं जुड़ते या थोड़ी भी देरी कर देते हैं, उन्हें 'तत्काल' स्कीम का सहारा लेना पड़ता है, जो महंगी भी है और इस बात की गारंटी भी नहीं रहती है कि मिल ही जाएगी । 

बुकिंग की सही तारीख कैसे पता करें ?

त्योहारों के आसपास सफर करने वाले बहुत से लोग अकसर भ्रमित रहते हैं कि आखिर किस तारीख को उनकी ट्रेन की बुकिंग खुलेगी। इसका सबसे आसान और भरोसेमंद उपाय है ऑनलाइन ‘traindate booking calculator’ जैसे टूल्स का इस्तेमाल । ये टूल्स यात्रा की तारीख डालते ही आपको बता देते हैं कि बुकिंग कब खुलेगी। इससे आप पहले से योजना बना सकते हैं और आखिरी समय की हड़बड़ी से बच सकते हैं।

तो इस बार कोई रिस्क न लें, टिकट की तारीख नोट करें और बुकिंग वाले दिन तैयार रहें । क्योंकि त्योहारों की रौनक घर पर अपनों के साथ ही पूरी होती है और उसके लिए टिकट समय पर होना सबसे ज़रूरी है।