पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'अबीर गुलाल' की भारत में रिलीज़ को रोक दिया गया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मांग ज़ोर पकड़ गई थी, जिसके बाद सरकार और फिल्म वितरकों ने कड़ा रुख अपनाया।
गानों को YouTube से हटाया गया
फिल्म के निर्माता A Richer Lens Entertainment ने फिल्म के दोनों रिलीज़ हो चुके गाने — ‘खुदाया इश्क’ और ‘रंगरसिया’ — को अपने यूट्यूब इंडिया चैनल से हटा दिया है। इसके अलावा, संगीत कंपनी सारेगामा के यूट्यूब हैंडल से भी ये गाने हटा लिए गए हैं, जबकि इसके संगीत अधिकार सारेगामा के पास थे।
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। कई यूज़र्स ने भारतीय कलाकारों द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने को लेकर विरोध जताया। बढ़ते विरोध को देखते हुए मेकर्स ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन बुधवार को रिलीज़ होने वाला नया गाना ‘तैन तैन’ भी रिलीज़ नहीं किया गया।
फवाद खान और वाणी कपूर ने की हमले की निंदा
फिल्म के मुख्य अभिनेता फवाद खान ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा:
"पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं।"
वहीं, अभिनेत्री वाणी कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा:
"मैं स्तब्ध हूं, तबाह हो गई हूं। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।"
फिल्म की रिलीज़ पर लगी रोक
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने जानकारी दी कि ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज़ की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिल्म को लेकर मनोरंजन संगठनों और सिनेमा हॉल मालिकों की ओर से भी कड़ा विरोध देखने को मिला था। कई थिएटरों ने फिल्म की स्क्रीनिंग से मना कर दिया था।
FWICE और मनसे ने जताया विरोध, पाक कलाकारों के बहिष्कार की मांग
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन के निर्देशों को दोहराया और सभी भारतीय प्रोडक्शन हाउसेज़ से सहयोग न करने की अपील की।
इसके अलावा, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भी खुला विरोध जताया था और कहा था कि पाकिस्तान के कलाकारों को भारत में काम की अनुमति देना "आतंक को अप्रत्यक्ष समर्थन देना" है।
'अबीर गुलाल' की स्टार कास्ट
‘अबीर गुलाल’ को 9 मई 2025 को भारत में रिलीज़ किया जाना था। फिल्म का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है और इसका निर्माण इंडियन स्टोरीज प्रोडक्शन, A Richer Lens और आरजय पिक्चर्स ने किया है।
फिल्म की कास्ट में फवाद खान और वाणी कपूर के अलावा लिसा हेडन, रिद्धि डोगरा, फरीदा जलाल, सोनी राजदान और परमीत सेठी जैसे कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं।
फवाद खान इससे पहले ‘कपूर एंड सन्स’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘खूबसूरत’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लेकिन 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर गैर-सरकारी प्रतिबंध लागू कर दिया गया था।